योगा ब्याय हर्ष ने गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्डस में दर्ज़ करवायाअपना नाम

जोगिन्दरनगर : हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित हिम रश्मि परिसर विकासनगर के पूर्व छात्र ने योगा ब्याय के रूप में अपना नाम गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड पर अपना नाम दर्ज़ करवाकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. हर्ष हिमाचल सहित पूरे देश में पहले आर्टिस्ट हैं जो 16 साल की उम्र में यह अवार्ड हासिल कर चुके हैं. हिमाचल शिक्षा समिति ने हर्ष को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.हिम रश्मि परिसर विकासनगर के प्रधानाचार्य लेखराज ठाकुर ने बताया कि हर्ष एक होनहार छात्र रहे हैं तथा यह उपलब्धि हर्ष ने अपनी मेहनत व लग्न के बल पर हासिल की है.

16 साल की उम्र में हासिल किया अवार्ड

हर्ष मूल रूप से नेरवा रोहड़ू के निवासी हैं तथा उन्हें वर्ल्ड रिकार्ड के द्वारा एक्स्ट्रा आर्टेडिनरी टैलेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया. हर्ष हिमाचल सहित पूरे देश में पहले आर्टिस्ट हैं जो 16 साल की उम्र में यह अवार्ड हासिल कर चुके हैं.पूरे देश में यह अवार्ड अभी केवल दो ही बच्चों को ही मिला है. दूसरे नम्बर पर तमिलनाडु की एक बच्ची है.हर्ष का यह दूसरा वर्ल्ड रिकार्ड अवार्ड है.

 

टीवी रियलिटी शो में भी लिया है भाग

इससे पहले हर्ष ने 4 बार नेशनल और 6 बार स्टेट लेवल प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं और एक बार नेशनल में एम.डी.एच. मसाले के आनर से सम्मानित हो चुके हैं. वहीँ टीवी शो ‘किसमें कितना है दम’के ग्रेंड फाइनल के फर्स्ट रनर अप का ख़िताब अपने नाम कर चुके हैं.इसके साथ हर्ष इण्डिया तथा हिमाचल गोट टेलेंट फेम रह चुके हैं.

राज्यपाल द्वारा हो चुके हैं सम्मानित

हर्ष हिमाचल के नाम पिछले 6 वर्षों से देशभर में चमका रहे हैं. हर्ष को नवम्बर महीने में राज्यपाल के द्वारा भारत योगा से सम्मानित किया जा चुका है.