जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। इसी क्रम में बीते 29 जुलाई को हुई मूसलाधार बारिश के चलते उपमंडल की ग्राम पंचायत नेर घरवासड़ा के अंतर्गत आने वाली कुनडुनी-मनोह-कस सडक़ पर भारी भू-स्खलन हो जाने से गांव के तीन घर खतरे की जद में आ गए हैं।

भू-स्खलन के कारण गांव के चंद्र प्रकाश, सूरज प्रकाश और वीरी सिंह के घरों को खतरा पैदा हो गया है। प्रभावित परिवारों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि उन्हें किसी सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए ताकि भविष्य में किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके।
ग्रामीण वीरी सिंह ने बताया कि इस स्थान पर एक साल पहले भी भूस्खलन हुआ था। उस समय भी लोक निर्माण विभाग ने केवल एक एस्टीमेट बनाकर मामला वहीं छोड़ दिया और आज तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया।
परिणामस्वरूप अब फिर से वही स्थिति उत्पन्न हो गई है, लेकिन इस बार खतरा कहीं ज्यादा बढ़ गया है।
यह सडक़ बस्सी होते हुए मनोह व कस गांव को जोड़ती है। सड़क बंद होने से स्कूली बच्चों, बुजुर्गों व बीमार व्यक्तियों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस बार के भूस्खलन से लगभग 10 से 12 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। कहा गया कि पंचायत प्रधान और पटवारी ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और प्रशासन को इस संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी।
प्रभावित परिवारों ने मांग की कि उन्हें शीघ्र ही किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर पुर्नवासित किया जाए, ताकि उनके परिवार सुरक्षित रह सकें।