बिलासपुर : बिलासपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. जिला पुलिस की एस.आई.यू टीम ने जिला मंडी के जोगिन्दरनगर निवासी से 138.18 ग्राम हैरोइन बरामद की है जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार में 5 लाख आंकी गई है. माना जा रहा है कि पुलिस द्वारा पकड़ी गई चिट्टे की यह सबसे अधिक मात्रा है. सदर पुलिस ने मामला दर्ज़ कर छानबीन शुरू कर दी है.
सूचना मिलने पर सतर्क हुई टीम
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि जिले में नशे की एक बड़ी खेप पहुँच रही है. उसके बाद एस.यू.आई के अन्वेषण अधिकारी मुख्य आरक्षी अनिल शर्मा और उनकी टीम ने शुक्रवार सुबह चंडीगढ़-मनाली उच्च मार्ग पर जबली के पास नाका लगाकर एक टैक्सी चालक 25 वर्षीय शुभम शर्मा जिला मंडी के जोगिन्दरनगर तहसील के तहत स्पैडू से हैरोइन बरामद की. पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है.इस टीम में आरक्षी राजेश कुमार और मुनीष कुमार शामिल रहे.
लगातार दूसरे दिन पकड़ा चिट्टे का केस
इस पुलिस की टीम ने लगातार दूसरे दिन चिट्टे की खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है. वहीँ डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एन.डी.एंड पी. एस.एक्ट की धारा 21 व 25 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया गया है और रिमांड के बाद पता चलेगा कि इसके तार कहाँ तक जुड़े हैं.