जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर के शिक्षाविंद नेक राम शास्त्री को लंदन में होने वाले कार्यक्रम में ‘महात्मा गांधी सम्मान अवार्ड‘ से नवाजा जाएगा. एनआरआई वेल्फेयर सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा घोषित यह अवार्ड इसी साल 21 सितंबर को लंदन के हाउस ऑफ लार्डस में दिया जाएगा जिसके लिए भारत से चार अन्य लोगों के नाम भी शामिल किए गए हैं.
यह जानकारी सोमवार को नेक राम शास्त्री ने पत्रकारों को दी तथा कहा कि उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर यह विशेष सम्मान दिया जा रहा है. नेक राम शास्त्री एक शिक्षक रहे हैं और उन्हे राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. वह सरकारी सेवाओं से रिटायर्ड हैं.
नेक राम शास्त्री चौहारघाटी के दूरदराज एवं सबसे ऊँचे गांव रूलंग के निवासी हैं तथा एक अनपढ़ किसान के बेटे हैं. आजकल वह मसौली पंचायत के बनाईं गांव में रहते हैं.
अपनी लगन व निष्ठा के चलते लक्ष्य हासिल करते हुए नेक राम आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड पाकर फूले नहीं समा रहे. अपनी उपलब्धियों का श्रेय वह अपने अनपढ़ माता-पिता, देवी-देवताओं व अपने शुभचिंतकों को देते हैं.
स्रोत : एम.बी.एम.न्यूज