विलुप्ति के कगार पर आंगन में चहकने वाली गौरेया

आज विश्व गौरेया दिवस मनाया जा रहा है। लेकिन क्या आज भी आपके आंगन में चहकती है गौरेया ?? यह चिंता का विषय है कि हमारे आंगन में चहकने वाली गौरेया अब विलुप्ति के कगार पर है. कभी गौरेया से भरा रहता था आंगन जब प्रेम से अनाज के कुछ दाने उसे देते थे.

सबसे बड़ा दुश्मन है रेडिएशन

गौरेया का लुप्त होना जैव विविधता के लिए बहुत बड़ा खतरा है. कभी घर -आँगन की शोभा कही जाने वाली गौरेया का आज सबसे बड़ा दुश्मन रेडिएशन है. इसी के कारण यह प्रजाति आज विलुप्त होने के कगार पर पहुँच गई है.

पढ़ें: अभी भी बचायी जा सकती है गौरैया

प्रजनन चक्र हो रहा प्रभावित

पक्षी वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों का कहना है कि जिस प्रकार से मोबाइल टावरों की संख्या लगातार बढती जा रही है उससे रेडिएशन का खतरा और भी बढ़ता ही जा रहा है. इसी के कारण गौरेया का प्रजनन चक्र भी प्रभावित हो रहा है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो जो थोड़ी बहुत गौरेया जो कभी कभार नजर आ आती है वह भी कहानियां बन जाएँगी.

SpanishSparrow

अभी भी बचाई जा सकती है गौरेया

इस प्रजाति को अभी भी बचाया जा सकता है. जहाँ पक्के घर हैं वहां लकड़ी के छोटे -छोटे घर बना कर छप्पर में स्थापित किये जा सकते हैं. क्या पता गौरेया आपके आंगन में फिर से चहचाह उठे.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।