रैप के ज़रिए वंकिम ने बढ़ाया हिमाचल का मान

जोगिन्दरनगर : आज के दौर में रैप म्युज़िक के बारे में कौन नहीं जानता ? बादशाह और यो-यो हनी सिंह के गानों के लोग दीवाने हैं । एक ऐसी ही प्रतिभा रखने वाले हुनरबाज के बारे में हम आपको आज बताएंगे, जो और कहीं नहीं आपके अपने जोगिन्दर नगर से ही संबंध रखते हैं।

जी हाँ, उनका नाम है वंकिम जो जोगिंदरनगर तहसील के छोटे से गांव त्रैम्बली से आते हैं।

वंकिम ने जोगिन्दरनगर कॉलेज से ही अपनी स्नातकोत्तर की डिग्री की है और रैप के ज़रिए अपने इलाके और जिले को हिपहॉप के मैप पे लाने की कोशिश कर रहे हैं।

JoginderNagar.Com से खास बातचीत पर वंकिम ने बताया कि वो अभी तक 17 गाने रिलीज़ कर चुके हैं जिनमें से कुछ गाने एक लाख व्यूस को पार कर चुके हैं ।

वंकिम का कहना है कि रैप को अपने कैरियर ऑप्शन के रूप में चुनना उनके लिए आसान नहीं था। वो तब से रैप कर रहे हैं जब इतनी इंटरनेट की सुविधा नहीं होती थी लेकिन दोस्तों और परिवार के सहयोग से वो काफी बेहतर परफॉर्म कर रहे हैं ।

अभी उनकी एल्बम Lady In The Lake के कुछ गाने रिलीज़ होने को ही है। ऐसे में उन्होंने जोगिंदरनगर और हिमाचल वासियों से कहा है कि वे उनके यूट्यूब चैनेल को सब्सक्राइब करें और पहले से रिलीज़ड गानों का लुत्फ़ लेते हुए आने वालों का इंतज़ार करें।

देखें यूटूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UClX-lHzUamX7EFwbweBCnjQ

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।