हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा उत्सव (समूह-1) का वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी संस्कृति सदन कांगनीधार में आयोजन कर रहा है। हिमाचल प्रदेश के लोक नृत्य व शास्त्रीय नृत्य कत्थक के शानदार मुकाबलों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
लोक नृत्य के दूसरे दिन के मुकाबलों में वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नागरी नृत्य, राजीव गांधी महाविद्यालय कोटशेरा शिमला की नाटी, नाहन महाविद्यालय की नाटी, टकीपुर महाविद्यालय कांगड़ा का झमाकड़ा, द्रंग एट नारला महाविद्यालय की नाटी,
भरमौर कालेज का गद्दी नृत्य, कुल्लू महाविद्यालय की कुल्लवी नाटी, धर्मशाला महाविद्यालय का नृत्य, आनी महाविद्यालय की नाटी, राजकीय महाविद्यालय बासा की नाटी, राजकीय महाविद्यालय सोलन की महासू नाटी, धर्मपुर कालेज का लोक नृत्य, बंजार महाविद्यालय की नाटी,
मुल्तान कालेज का लोक नृत्य नाटी, गवर्नमेंट कालेज बिलासपुर व गवर्नमेंट कालेज घुमारवीं का लोक नृत्य, गवर्नमेंट कालेज रामपुर बुशहर की नाटी व गवर्नमेंट कालेज लंबाथाच की सिराजी नाटी ने दर्शकों का मन मोह लिया। लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य व लोक संगीत हिमाचल की समृद्ध संस्कृति का नजारा मंडी के संस्कृति सदन में देखने को मिल रहा है।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा उत्सव के दूसरे दिन संगीत विभाग से सेवानिवृत्त प्रो. कोशपाल ठाकुर सुबह के सत्र में व मंडी शहर के प्रसिद्ध रंगकर्मी व साहित्यकार सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो. रमेश रवि संध्या कालीन सत्र में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। प्रोफेसर रमेश रवि (सेवानिवृत्त प्राचार्य) ने कहा कि लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य व लोक संगीत व लोकगीत हिमाचल की संस्कृति की विशिष्ट पहचान है। लोक संस्कृति लोगों को लोगों से जोड़ती है।
वहीं, सुबह के सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वाईपी शर्मा ने विशिष्ट अतिथि प्रो. कोशपाल ठाकुर को स्मृति चिन्ह भेंट किया। संध्या कालीन सत्र में कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. सीमा बावा ने प्रो. रमेश रवि (सेवानिवृत्त प्राचार्य) को स्मृति चिन्ह भेंट किया। महाविद्यालय के मीडिया समन्वयक सहायक प्रो. डा. चमन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा उत्सव में प्रदर्शित हिमाचल की समृद्ध लोक संस्कृति व लोक नृत्य को भारत की प्रमुख समाचार संस्था प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने स्थान दिया है।
युवा उत्सव की कवरेज दक्षिण भारत के अखबारों में भी की गई। देश दुनिया में हिमाचल की समृद्ध संस्कृति की झलक प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। कार्यक्रम के आयोजन सचिव प्रो. दीपक गौतम ने कहा कि युवा उत्सव के समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी बंसल मुख्यातिथि होंगे। युवा उत्सव के अंतिम दिन शास्त्रीय नृत्य के रोमांचकारी मुकाबले देखने को मिलेंगे।
32 महाविद्यालयों के कलाकार ले रहे भाग
प्रो. दायक ठाकुर, प्रो. ममता परमार, डा. बनिता सकलानी ने बखूबी मंच संचालन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रो. सीमा बावा, प्रो. विवेक कपूर, प्रो. संजय शर्मा, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. पूर्ण चौहान, प्रो. दीपक गौतम, रंगकर्मी रूपेशवरी, मेजर डा. चेतन सिंह राणा, फ्लाइंग आफिसर डा. चमन, कैप्टन रोहित मोकटा, डा. संजय नारंग, सहायक प्रो. आदिति शर्मा सहित प्रदेशभर से आए हुए 32 महाविद्यालयों के कलाकार व टीम इंचार्ज, एनसीसी कैडेट्स विशेष रूप से उपस्थित रहे।