पहाड़ी लोगों को उनके रफ-एंड-टफ रहन-सहन और जीवन शैली के लिए जाना जाता है. पहाड़ों की महिलायें और पुरुष अपने दैनिक जीवन में इतना परिश्रम और जोखिम-पूर्ण काम करते हैं जितना एक आम हिन्दुस्तानी अपने पूरा साल में नहीं करते होंगे. ऊँचे पहाड़ी इलाकों में नदियों पर बने रस्सी वाले ट्राली पुल को अपनी जान जोखिम में डाल कर पार करना यहाँ के निवासियों के लिए रोज-मर्रा का काम हैं. मैदानों से आने वाले पर्यटक नदियों को इस तरह पर करते हुए देख कर दंग रह जाते हैं और इन लोगों की हिम्मत की दाद देते नहीं थकते.
सोशला नेटवर्किंग साईट ट्विटर पर डाले गये इस वीडियो को ही देख लीजिये. “खतरों के खिलाडी” जैसे रियल्टी शो में दिखाए जाने वाले स्टंट इस युवा महिला जैसी हजारों पहाड़ी महिलाओं के लिए बाएं हाथ का खेल है या नहीं?? हाँ, सरकारों की लापरवाही के कारण लोगों को रोज-मर्रा के कामों के लिए इस तरह के खतरे लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है यह अलग बात है. लेकिन इन लोगों की जरा सी लापरवाही से जान जरुर जा सकती है. इनकी इस बहादुरी पर सलाम तो बनता है कि नहीं?? तो शेयर करें और बाकि लोगों को भी भेजें इस पोस्ट को.
देखें वीडियो: