web-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academy

हिमाचल ही नहीं बल्क़ि एशिया का सबसे अमीर गांव!!

हिमाचल ही नहीं बल्क़ि एशिया का सबसे अमीर गांव!!

हिमाचल प्रदेश पूरी दुनिया में सेब की खेती के लिए मशहूर है. यहां के सेब विदेशों में बहुत पसंद किए जाते हैं. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला अपनी प्राकृतिक खूबसूरती औरसेबों की वजह से जानी जाती है. लेकिन क्या आपको पता है शिमला जिले की चौपाल तहसील में स्थित मड़ावग गाँव को एशिया का सबसे अमीर गांव माना जाता है. मड़ागव गाँव के लोगों की आय का मुख्य साधन खेती ही है.

चौपाल तहसील में स्थित मड़ावग गांव की जनसंख्या करीब 2000 हैं. मड़ावग गाँव के लोगों की आय लगभग 1.5 अरब हैं. मड़ावग गाँव में आपको हर जगह सेब के बाग ही देखने को मिलेंगे. इस गाँव में हर व्यक्ति के पासआलीशान मकान हैं. मड़ावग गाँव के सेब अधिकतर विदेशों में निर्यात किए जाते हैं. इस गाँव में हर साल 150 करोड़ रुपए के सेबों का उत्पादन किया जाता हैं.

मड़ावग गाँव के लोग नई नई तकनीकों का प्रयोग करके सेबों की खेती करते हैं. यहाँ के लोग इंटरनेट के माध्यम से विदेशों से भी जानकारी हासिल करते रहते हैं. मड़ावग गाँव के किसान इंटरनेट के माध्यम से बाजार का भाव जानकर ही सेबों को बेचते हैं. हम आपको बता दें कि सेबों की खेती दो प्रकार से की जाती है एक तो ऑन इयर प्रोडक्शन और दूसरी ऑफ ईयर प्रोडक्शन.

 

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।