जोगिन्द्रनगर रेलवे स्टेशन और ट्रैक

जोगिन्द्रनगर एक छोटी रेलवे पटरी के द्वारा शेष दुनिया से जुड़ा हुआ है. 2 फुट 6 इंच चौड़ी यह छोटी रेल लाइन (narrow gauge) विश्व की मात्र कुछ-एक नैरो-गेज लाइन में है जो अभी भी चलन में है.

जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन
जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन

जोगिन्द्रनगर रेलवे स्टेशन समय बिताने के लिए अच्छी जगह है. जोगिन्द्रनगर के स्थानीय कस्बों और गावों से यहाँ सैंकड़ो ग्रामीण लोग दैनिक काम काज के लिए जोगिन्द्रनगर आते हैं. किसी से मुलाकात करनी हो, थोड़ा आराम करना हो या टहलना हो रेलवे स्टेशन बहुत ही अच्छी और खुली जगह है. लोग अपनी व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय निकाल कर जोगिन्द्रनगर रेलवे स्टेशन परिसर और इसके आस-पास बने छोटे पार्कों और बैंचों पर आराम फरमाते और बतियाते देखे जा सकते हैं.

joginder nagar railway track
गुगली खड्ड पुल के ऊपर से गुजरती रेल का चित्र

जोगिन्द्रनगर रेलवे स्टेशन से आगे गुगली खड्ड तक घूमते हुए जाया जा सकता है. गुगली खड्ड के किनारे काफी खुली और अच्छी जगह है. यहाँ पर हल्की पिकनिक मनाई जा सकती है.

>> जोगिन्द्रनगर रेलवे स्टेशन और रेल-गाड़ियां
>> पठानकोट से जोगिन्द्रनगर तक रेलगाड़ियां

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।