जोगिंदरनगर के युवा क्रिकेट खिलाड़ी मंथन गुरुंग ने बढ़ाया क्षेत्र का गौरव

जोगिन्दरनगर : प्रदेश में युवा प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है मगर आवश्यकता है तो केवल उन्हें निखारने की। इसी कड़ी में जोगिन्दरनगर के युवा एवं होनहार क्रिकेट खिलाड़ी मंथन गुरुंग ने विशेष उपलब्धि हासिल करके क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

मंथन गुरंग

मंथन गुरुंग का चयन बी.सी.सी.आई की अंडर 16 विजय मर्चेंट क्रिकेट ट्रॉफी के लिए हिमाचल प्रदेश की मुख्य टीम में हुआ है जिसका पहला मुकाबला बड़ौदा में 1 से 3 दिसम्बर तक पाण्डुचेरि के साथ होगा!

इसी वर्ष मंथन का चयन अंडर 16 आयु वर्ग उत्तर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर के लिए भी हुआ था जिसमें उसने 16 मई से 10 जून तक भाग लिया था! बहरहाल मंथन की उपलब्धि पर क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं ने उन्हें बधाई दी है।

वहीं व्यापार मंडल प्रधान अजय धरवाल ने कहा कि मंथन गुरुंग ने अपनी कड़ी मेहनत एवं लगन से जो सफ़लता प्राप्त की है उससे समूचे जोगिन्दरनगर क्षेत्र का गौरव बढ़ा है !

गौरतलब है कि मंथन स्थानीय निजी स्कूल का छात्र है और उसके पिता मोहित गुरुंग क्रिकेट कोच एवं व्यवसायी व माता पारुल गुरुंग गृहणी हैं!