बेटे के टनल से सुरक्षित बाहर आने पर परिवार गदगद, गांव में खुशी

17 दिनों से उत्तरकाशी की निर्माणाधीन टनल में आने 41 साथियों संग फंसे जिला मंडी के रिवालसर क्षेत्र के तहत बगोंट गांव के विशाल (20) के सफल रेस्क्यू से से उसके परिजन गदगद हैं।

ख़ुशी मनाते विशाल के परिवार जन

विशाल के अपने साथियों सहित सुरंग से बाहर निकलने का जैसे ही सुखद समाचार परिजनों को मिला, तो विशाल की मां उर्मिला, दादी गरवधनु सहित परिवार के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उनकी आंखों से खुशी के आंसू टपक पड़े।

पिछले 17 दिनों से उनकी सांसे अटकी हुई थीं और यह मौका उनके लिए दीपावली के जश्न से कम का नहीं था।

विशाल की माता उर्मिला ने बताया कि देवी-देवताओं का आशीर्वाद, लोगों की दुआएं, रेस्क्यू टीम की कड़ी मेहनत से उनके लाल को नया जीवन मिला है। टनल से विशाल की सकुशल वापसी पर पूरे बगोंट गांव में ख़ुशी की लहर दौड़ गई।

इस दौरान पड़ोसियों व रिश्तेदारों ने विशाल के घर पर बड़ी तादाद में पहुंचकर मिठाइयां बांटी। दिवाली के दिन से विशाल के घर में जो सन्नाटा पसरा था, वहां मंगलवार को सभी ने विशाल के सकुशल निकलने की खुशी में दीपावली मनाई ।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।