जोगिन्दरनगर : कोरोना वायरस महामारी से निपटने हेतु जोगिन्दरनगर क्षेत्र की विभिन्न संस्थाएं एवं कई लोग भी मानवता की सेवा में जुटे हुए हैं जोकि सराहनीय कदम है. इसी प्रयास में उपमंडल के तहत बल्ह पंचायत के तहत लक्ष्मी और वैष्णो स्वयं सहायता समूह जगैहड़ा की महिलाएं जल्द ही मास्क तैयार करने जा रही हैं. शनिवार को महिला मंडल की प्रधान आरती शर्मा और ग्राम पंचायत के जगैहड़ा वार्ड सदस्या एवं लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह जगैहड़ा की सचिव गायत्री ठाकुर ने गाँव में महिलाओं को मास्क तैयार करने बारे जागरूक किया. महिला मंडल जगैहड़ा की प्रधान आरती शर्मा ने महिला मंडल की सदस्यों को मास्क भी बांटे.
प्रधान ने बांटे मास्क
उधर महिला मंडल प्रधान आरती शर्मा ने जगैहड़ा में महिलाओं को मास्क बांटे और महिला मंडल की सदस्यों को मास्क बनाने बारे प्रेरित भी किया. प्रधान ने बताया कि कोरोना महामारी से तभी निपटा जा सकता है जब हम सब साथ मिलकर कार्य करें तथा सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें.
समूहों को दी जिम्मेदारी
उधर ग्राम पंचायत सदस्या और लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह जगैहड़ा की सचिव गायत्री ठाकुर ने गाँव में महिलाओं को मास्क तैयार करने बारे जागरूक किया. गायत्री ठकुर का कहना है कि ऐसे संकट के समय में हमें मानवता की सेवा करनी चाहिए. इससे बड़ी कोई सेवा नहीं है. गायत्री ठाकुर ने बताया कि हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने चाहिए तभी हम सभी स्वस्थ और सुरक्षित रह सकेंगे.
लोगों को वितरित किए जायेंगे
जगैहड़ा स्वयं सहायता समूहों द्वारा मास्क तैयार करने के बाद जरूरतमंदों व गाँववासियों में बांटे जायेंगे ताकि इस महामारी को दूर भगाया जा सके.