मौसम अपडेट : हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के आसार नहीं

हिमाचल प्रदेश में शीतलहर के चलते लोगों को सुबह-शाम घरों से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है। वहीं, सड़कों पर कोहरा जमने से हर पल हादसे का डर सता रहा है। बारिश -बर्फबारी न होने से किसान व बागबान भी परेशान हैं।

कोहरा पड़ने से फसल को नुकसान पहुंच रहा है। कड़ाके की ठंड के बावजूद यहां बारिश या बर्फबारी के लिए मौसम नहीं बदल रहा है बल्कि दिन के समय में चटक धूप खिली हुई है।

प्रदेश के कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पानी जमना शुरू हो गया है। यहां तक की राजधानी शिमला में ही रात के समय पानी जमने लगा है।

इससे शिमला में आईस स्केटिंग प्रेमी तो खुश हैं मगर कड़ाके की ठंड से आम जनता को खासी परेशानी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार 19 दिसंबर तक प्रदेश के पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में शीत लहर चलने की आशंका जारी रहेगी।

इससे लोगों को और ज्यादा ठंड का सामना करना पड़ेगा। पिछले 24 घंटों के दौरान ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर में भीषण शीत लहर का प्रकोप महसूस किया है।

न्यूनतम तापमान में मध्य व उच्च पहाड़ी इलाकों में तापमान में 3.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है। प्रदेश में एक सप्ताह से अच्छी धूप खिलने से न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि होना शुरू हो चुकी है।

प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में जहां पर तापमान माइनस में चल रहा था वहां पर अब बढ़ना शुरू हो गया है। दो दिन पहले 16 स्थानों पर तापमान माइनस में था, लेकिन अब केवल छह ही जगहों पर तापमान माइनस में चल रहा है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।