जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत ज़ारी बारिश के कारण जगह जगह भूस्खलन होने से नुक्सान होने के समाचार आ रहे हैं। बारिश के चलते द्रोबड़ा गाँव में ज्ञान चंद चौहान पुत्र भीखम राम की गौशाला को खतरा पैदा हो गया है। गौशाला के साथ लगती पूरी जमीन बैठ गई है तथा गौशाला आने -जाने वाला रास्ता भी मलबा आने से बंद हो गया है।
इस बारे पटवारी और वार्ड सदस्य को भी सूचित कर दिया गया है। ज्ञान चंद चौहान ने सरकार से अपील की है कि इस जगह का एक बार मौका किया जाए तथा उचित कदम उठाए जाएँ।
उपमंडल की ग्राम पंचायत बल्ह के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला बनौण के करीब जल भंडारण एवं पेयजल टैंक को बारिश से खतरा पैदा हो गया है। प्राथमिक स्कूल से ऊपर को सारी जमीन बैठ रही है। जमीन के बैठने के कारण टैंक को खतरा पैदा हो गया है।
स्थानीय गाँव वासियों चीनी राम,सुरेन्द्र पराशर,सतीश कुमार और वार्ड सदस्य रूप चंद ने इस टैंक के नीचे डंगा लगाने हेतु जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता चौंतड़ा से आग्रह किया है।
लोगों का कहना है कि डंगा लगने से टैंक को पैदा होने वाला खतरा कम हो सकता है। ज्ञात रहे कि इस जल भण्डारण एवं पेयजल टैंक से लोगों के खेतों की सिंचाई तो होती है
इसके अलावा इस टैंक से डलाणा गाँव के पास बने पेयजल के फिल्टर टैंक में सप्लाई होती है तथा यह पानी सीधे लड भड़ोल के लोगों के लिए पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाता है।