एनएच अपडेट : मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे बहाल होने में लगेगा 2 हफ्ते से अधिक का समय

मंडी-कुल्लू नैशनल हाईवे 7 मील तथा पंडोह डैम के पास बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया है जिसे बहाल होने में करीब 2 सप्ताह से अधिक का समय लग सकता है। एनएच बंद होने के कारण हजारों ट्रक बीच रास्ते में फंसे हुए हैं जिन्हें मंडी जिला पुलिस प्रशासन ने नागचला में फोरलेन किनारे रोककर रखा है।

यहां पर फोरलेन किनारे करीब 2 किलोमीटर तक ट्रक ही ट्रक दिखाई दे रहे हैं। नागचला में वाहन चालकों को शिव मंदिर द्वारा सावन महीने पर लगाए गए लंगर में भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।

इसके अलावा समाज सेवी संस्थाएं भी सुबह-शाम फंसे वाहन चालकों और उनके सहयोगियों को भोजन वितरित कर रही हैं। उधर, मैगल में भूस्खलन से बंद हुआ मंडी-पठानकोट नैशनल हाईवे बुधवार को बाद दोपहर 72 घंटे बाद बहाल हुआ।

उधर एनएच-154 कोटरोपी के पास पूरी तरह से बंद है। पधर से मंडी की ओर एनएच-154 मार्ग मैगल के पास अवरुद्ध था लेकिन अब इसे बहाल कर दिया गया है।

एसडीएम पधर सुरजीत ने बताया कि पधर से जोगिंद्रनगर जाने के लिए वाया डायना पार्क, घटासनी होकर मार्ग छोटे वाहनों और 37 सीटर बस के लिए खोल दिया गया है।

पंडोह से गोहर जाने वाली सड़क बुधवार को बहाल हो गई। इस सड़क मार्ग पर केवल पंडोह तक ही वाहनों को भेजा गया जबकि कुल्लू की तरफ आवाजाही नहीं हो पा रही है क्योंकि एनएच पंडोह डैम के पास बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त हो चुका है।

मंडी जिला प्रशासन ने मंडी से कुल्लू वाया कटौला मार्ग सभी वाहनों की आवाजाही के लिए वीरवार तक बंद कर दिया है क्योंकि इस सड़क मार्ग की बहाली का कार्य कई स्थलों पर चला हुआ है।

बता दें कि बुधवार को मंडी से कुल्लू वाया कमांद-कटौला बहाल कर दिया गया था लेकिन स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने वाहनों के लिए सड़क मार्ग को वीरवार तक बंद करने का निर्णय लिया।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।