शहीद प्रताप सिंह रावमापा टिकरू स्कूल में मनाया गया मतदाता दिवस

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल में स्थित शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रधानाचार्या श्रीमती दिनेश कुमारी की अध्यक्षता में हर्षोल्लास से मनाया गया।

टिकरू स्कूल में धूमधाम से मनाया गया मतदाता दिवस

यह कार्यक्रम 25 जनवरी को मनाया जाता है लेकिन इस बार 25 जनवरी को रविवार होने के कारण शनिवार को मतदाता दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पाठशाला के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया।

इस के अलावा भाषण, नारे (स्लोगन), पेंटिंग, मतदाता शपथ एवं समूह गान के माध्यम से लोकतांत्रिक मूल्यों का संदेश दिया गया।

यह कार्यक्रम पाठशाला की प्रधानाचार्या श्रीमती दिनेश कुमारी व राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता श्री सुभाष चंद  के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

उन्होंने भी मतदाता और मतदान पर अपने विचार साँझा किये। मंच संचालन श्री सुभाष चंद ने प्रभावशाली ढंग से किया।

स्कूल की छात्रा तपस्या व छात्र शिवम ने मतदाता दिवस के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत कर सभी को मतदान के प्रति जागरूक किया।

रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करते टिकरू स्कूल के विद्यार्थी

स्कूल के सभी बच्चों ने टिकरू बाज़ार तक एक रैली के माध्यम से मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु जन -जन तक पंहुचाने का संकल्प लिया।

इस अवसर प्रधानाचार्या श्रीमती दिनेश कुमारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने में प्रत्येक नागरिक का मतदान अत्यंत आवश्यक है तथा युवाओं को अपने मताधिकार के प्रति सजग रहना चाहिए।

इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद था। यह जानकारी विद्यालय में कार्यरत टीजीटी आर्ट्स व मीडिया प्रभारी श्री अजय कुमार ने दी।