बेकाबू कार ने एनएसी मार्किट में दुकानों को पहुँचाया नुक्सान

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर शहर में बुधवार को तड़के एक बेकाबू कार एनएसी मार्केट की दुकानों की तरफ घुस गई जिससे सम्पति को नुक्सान पहुंचा है। कार चालक ने दुकानों के बाहर शटर व अन्य सीमेंट के रैकौं का काफी नुकसान किया है. यह हादसा कार चालक की तेज रफ्तारी व लापरवाही के कारण हुआ है जिस पर मुकदमा धारा279,337,427 भादंसं तथा 185 एम.बी.एक्ट थाना जोगिन्दरनगर  में दर्ज किया गया है।

3:30 पर हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शी होम गार्ड के जवान किशन सिंह ने पुलिस ब्यान में कहा कि जब वह डयुटी पर थे, तब  बीट नंबर 3 पठानकोट से गरौडू  तक अपनी ड्यूटी पर था तब 3.45 बजे प्रात: एक कार नंबर एच पी 29.2363 पठानकोट चौक की तरफ  से बड़ी तेज रफ्तार से आई और बाजार की दुकानों जो चालक के बाईं तरफ  टकराती हुई चार-पांच दुकानों से टकराने के बाद चालक की दूसरी तरफ  दुकान में जा घुसी.

लापरवाही से हुआ हादसा

जब आगे जाकर गाड़ी को देखा तो उसमें चालक सुनील कुमार  गांव बालक रूपीडा. जलपेहड़ तहसील जोगिन्दरनगर  जिला मण्डी हि.प्र के सिर और नाक पर चोटें आई थी तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अक्षय जसवाल निवासी बालक रूपी बतायाजिसे हाथ की उंगली में मामूली चोट आई थी ।

शटर व रैकों को पहुंचा नुस्कान

कार चालक ने दुकानों के बाहर शटर व अन्य सीमेंट के रैकौं का काफी नुकसान किया है । यह हादसा कार
चालक की तेज रफ्तारी व लापरवाही के कारण हुआ है जिस पर मुकदमा धारा 279 ,337,427 भादंसं तथा  185 एम.बी.एक्ट थाना जोगिन्दरनगर  में दर्ज किया गया है।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।