जोगिन्दरनगर : शहर में पठानकोट चौक पर उस समय एक बड़ा हादसा होते -होते बच गया, जब बैजनाथ की ओर से मंडी जा रहे ट्रक में ट्रैफिक लाईट की तार फंस गई और बस अड्डा की ओर लगा ट्रैफिक लाईट का पोल बीच सड़क पर जा गिरा. पहले से ट्रैफिक समस्या से जूझ रहे जोगिन्दरनगर में यह समस्या और बढ़ सकती है. यातायात को सुचारू करने में ट्रैफिक पुलिस को अब कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी.
कोई हताहत नहीं
दूसरी तरफ हर्बल गार्डन की ओर जाने वाले रास्ते पर लगा ट्रैफिक लाईट का पोल बिजली की तारों की वजह से गिरने से रुक गया. इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं लगी. लेकिन प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि यदि कोई छोटा वाहन या फिर यहाँ से लोग गुजर रहे होते तो कुछ भी हो सकता था.
खाली सड़क में गिरा पोल
गनीमत यह रही कि उस समय सड़क खाली थी इस पोल के गिरने से गुंजन गार्मेन्ट,आयुष क्म्नुकेशन और साथ लगती शांति देवी की दुकान को नुक्सान हो सकता था बाद में इस पोल को हटाने के लिए जेसीबी बुलाई गई. प्रत्यक्षदर्शी राकेश राणा ने बताया कि सुबह के समय ट्राफिक लाईट की वायर ढीली पड़ गई थी. जिसके चलते इस वायर पर किसी की निगाह नहीं पड़ी और शनिवार शाम को यह नुक्सान हो गया.
बढ़ेगी यातायात समस्या
पहले से ट्रैफिक समस्या से जूझ रहे जोगिन्दरनगर शहर के लिए एक ओर समस्या खड़ी हो गई है. अब ट्रैफिक पुलिस को यातायात सुचारू बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. टूटी हुई ट्रैफिक लाईट को ठीक होने में काफी वक्त लग सकता है जिससे ट्रैफिक समस्या बढ़ सकती है.