जोगिन्दरनगर : पठानकोट-मंडी फोरलेन सड़क मार्ग पर चौंतड़ा से पद्धर तक की अलाइनमेंट बदले जाने को लेकर बुधवार को चौतड़ा, जोगिन्दरनगर, हराबाग, रोपा पधर, खारसा, सेहलन, गुम्मा, घटासनी, नारला आदि के लोगों ने नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया के खिलाफ लामबंद हो गए और गलू स्थित जालपा मंदिर प्रांगण में एकत्रित होकर इस सडक़ की अलाइनमेंट बदले जाने पर अपना रोष जताया।
इस बनने वाले राष्ट्रीय उच्च मार्ग की पुरानी स्थिति बहाल किए जाने की मांग की गई और अलाइनमेंट में की जाने वाली छेड़छाड़ की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की गई तथा अधिसूचना को तब तक के लिए स्थगित किए जाने की मांग की गई।
इस अवसर पर आगामी संघर्ष के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया। कमेटी के अध्यक्ष बृजगोपाल अवस्थी ने कहा कि चौंतड़ा से पद्धर तक एतिहासिक जगह है, जो अलाइनमेंट चेंज करने से पयर्टकों से दूर रह जाएगी।
जिनमें विश्व प्रसिद्ध बीड बीलिंग, जोगिन्दरनगर का एतिहासिक शहर, विश्व प्रसिद्ध चौहारघाटी की बरोट वाले, घटासनी से कुल्लू निकलने वाला भूभू जोत का पूरा इलाका पयर्टन व विकास की दृष्टि से पिछड़ जाएगा तथा यहां के लोगों का जीवन नीचे चला जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस कारण चौंतड़ा से पद्धर तक छोटे व बड़े कारोबारियों के कारोबार उजड़ कर रह जाएंगे। नव गठित कमेटी में बृज गोपाल अवस्थी को अध्यक्ष, चरण सिंह, लाभ सिंह, वीर सिंह व ज्ञान चंद को उपप्रधान, भुवनेश्वर ठाकुर व
नरेश ठाकुर को महासचिव, कृपाल ठाकुर व सुनील नाग को सह सचिव, धर्मचंद रावत को कोषाध्यक्ष, शरद सिंह ठाकुर, सोबर दत्त, बीरबल ठाकुर, दिलीप बरवाल, उत्तम सिंह चौहान,
कृष्ण चंद्र ठाकुर, ओमप्रकाश शर्मा तथा रमेश ठाकुर को मुख्य सलाहकार मस्तराम, नित्यानंद, राजेश ठाकुर, मंगलू राम, संजीव शर्मा, बलवंत सिंह व गुरी सिंह को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।