पठानकोट-मंडी फोरलेन अपडेट

नेशनल हाई-वे अथारटी ऑफ इंडिया की ओर से पठानकोट-मंडी एनएच फोरलेन को गगल एयरपोर्ट की चिहिन्त भूमि के बाहर के दोनों छोर में सर्वे करवा लिया गया है।

अब एनएचएआई ने गगल एयरपोर्ट चैतडू की ऊपरी तरफ एनएच के आगे बढऩे की अधिक संभावना जताई है, जिसे लेकर जिला प्रशासन कांगड़ा व एनएचएआई के अधिकारियों के बीच प्रोपोजल को अंतिम रूप देने को बैठकों का दौर चल रहा है, ऐसे में जल्द स्थिति स्पष्ट होगी।

एनएच को लेकर असमंजस होने से कई महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट अधर में लटक रहे हैं। इसमें गगल एयरपोर्ट विस्थापितों को लेकर बनाए जाने वाले बाजार, शॉपिंग कांप्लैक्स सहित कई कार्याों को शुरू किए जाने में अड़चन बन रही है।

वहीं, स्थानीय लोगों में भी अभी बड़े स्तर पर असमजंस की स्थिति बनी हुई है। अब प्रशासन भी युद्ध स्तर पर स्थिति स्पष्ट करने में जुटा हुआ है।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा गगल एयरपोर्ट के विस्तारिकरण को लेकर नोटिफिकेशन के बाद से एनएच की अलाइनमेंट चेंज होनी तय है।

ऊपरी दिशा यानी धर्मशाला की तरफ यह फोरलेन बनाने का प्रोपोजल बन रहा है, जिसमें राजोल, बीएसएफ सेंटर के साथ से भड़ौत बल्ला, कियोडिय़ां, सलांगड़ी, गगल के ऊपर की ओर इच्छी से पटोला व अनसोली के निचले खाली हिस्से से होते हुए मटौर मुख्य सड़क में नया रोड पहुंचेगा।

इसके आगे मटौर कालेज के नए बन रहे भवन के निकट से घुरक्कड़ी चौक बाजार को डिस्टर्ब किए बिना खेतों से कछियारी में जाकर मुख्य सडक़ में फोरलेन पहुंच जाएगा।

इससे गगल, मटौर व आसपास के इलाके जो हवाई अड्डे से बच रहे हैं, उन लोगों को उजडऩे का दंश नहीं झेलना पड़ेगा। -एचडीएम

दोनों छोर के प्रोपोजल पर चर्चा

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एडीएम कांगड़ा डा. हरीश गज्जू ने बताया कि एनएचएआई को एनएच को आगे बढ़ाने को लेकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है।

इसे लेकर दोनों ही छोर के प्रोपोजल को लेकर विचार-विमर्श चल रहा है। कुछ दिनों में लोगों को पूरी स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी।

कांगड़ा एयरपोर्ट के पास लटका सड़क का काम

अब तक प्रोजेक्ट को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जिला प्रशासन कांगड़ा ने एनएचएआई को स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।

ऐसे में अब एनएचएआई की ओर से कुछ ही दिनों में स्थिति स्पष्ट की जाएगी कि एनएच किस तरफेे से मंडी की ओर बढ़ेगा।

पठानकोट-मंडी फोरलेन का निर्माण काम जसूर से राजोल और नगरोटा के ठानपुरी से आगे तेजी से चल रहा है, लेकिन एयरपोर्ट के आसपास व12 किलोमीटर सडक़ मार्ग का काम लटक गया है।

दो सप्ताह में साफ होगी तस्वीर

उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि गगल एयरपोर्ट विस्तार को लेकर नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है। अब एनएचएआई को दो सप्ताह के भीतर स्थिति स्पष्ट करनी होगी, जिसके आधार पर ही पठानकोट-मंडी एनएच का निर्माण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें >>

मंडी पठानकोट फोर लेन अपडेट – जोगिन्दरनगर क्षेत्र का मैप, एहज़ू से नारला अलाइनमेंट मैप

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।