जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर क्षेत्र में मंगलवार दिन में शुरू हुई बारिश और बर्फ़बारी से समूचे जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शीतलहर बढ़ गई है। बर्फ़बारी और बारिश शाम को भी लगातार ज़ारी है जिससे तापमान में गिरावट आई है।

मंगलवार को दिन भर साथ लगती पहाड़ियों में रुक रुक कर बर्फ़बारी होती रही जबकि शाम के समय भी पहाड़ियों में बर्फ़बारी हो रही है। बर्फ़बारी के अलावा बारिश भी हो रही है जिससे क्षेत्र के किसान व बागवान गदगद हैं।

कुल मिलाकर जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शीतलहर ज़ारी है तथा यह बारिश गेहूं की फसल के अलावा अन्य फसलों के लिए रामबाण है।
वहीँ मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 28 जनवरी को भी बारिश और बर्फ़बारी का अलर्ट ज़ारी किया है।





























