हिमाचल में फिर से बारिश-बर्फबारी सहित सात जिलों में शीत लहर का अलर्ट

हिमाचल में ताजा हिमपात के बाद एक बार फिर से प्रदेश के पहाड़ बर्फबारी से लकदक हो गए हैं। मंगलवार को चार दिन बाद फिर से पश्चिमी विक्षोभ के चलते राज्य के कई क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी देखने को मिली।

राज्य में जनजातीय क्षेत्र लाहुल-स्पीति सहित चंबा, किन्नौर और शिमला जिला के कई क्षेत्रों कुफरी, नारकंडा, और खड़ापत्थर में हल्की बर्फबारी देखने को मिली। वहीं राज्य के कुछ क्षेत्रों में हल्की से भारी ओलावृष्टि का भी दौर शुरू हुआ।

शिमला में मंगलवार को रुक-रुककर कई बार ओलावृष्टि हुई। बीते 24 घंटों के दौरान गोंदला में 22.0, कुकुमसेरी में 21.3, कोठी में 20.0, कोकसर में 19.0, हंसा में 15.0, केलांग में 12.5, कल्पा में 5.5, सांगला में 1.8 व जोत में 1.0 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 जनवरी और उसके बाद, 30 और 31 जनवरी को राज्य के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश-बर्फबारी और घना कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं दो फरवरी को राज्य के कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी और बारिश की आशंका व्यक्त की गई है।

ताजा बर्फबारी के बाद मौसम विभाग शिमला द्वारा बुधवार के लिए राज्य के सात जिलों सिरमौर, सोलन, मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर में कोल्ड वेव का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, राज्य के कुछ एक स्थानों पर हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावनाएं व्यक्त की गई है। मौसम विभाग द्वारा अगले तीन-चार दिनों के दौरान राज्य में न्यूनतम तापमान में तीन से छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।

वहीं अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में अधिकतम तापमान में तीन से छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। इसके बाद अगले तीन-चार दिनों के दौरान राज्य में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे चार से छह डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी।

राज्य में बर्फबारी के चलते एचआरटीसी के 568 रूट ठप हो गए हैं। वहीं एक बार फिर से बर्फबारी होने के चलते 510 बसें विभिन्न क्षेत्रों में ताजा बर्फ गिरने से फंस गई।

न्यूनतम तापमान (डि.से.)

ताबो -8.9
कुकुमसेरी -2.9
कल्पा -1.2
नारकंडा -1.0
रिकांगपिओ 0.4
कुफरी 1.7
मशोबरा 4.1
शिमला 6.0
ऊना 4.8
सोलन 5.6
मनाली 0.6
कांगड़ा 9.7
बिलासपुर 5.5
हमीरपुर 8.1

अटल टनल पर पांच फुट से ज्यादा हिमपात

कुल्लू। पिछले दो दिन से जारी बर्फ के चलते अटल टनल पर पांच फुट से ज्यादा बर्फबारी दर्ज की जा चुकी है, वहीं लाहुल-स्पीति सहित रोहतांग, सोलंगवैली, मनाली सहित कुल्लू के ऊंचाई के क्षेत्रों में लगाघाटी, खराहल व भेखली की पहाडिय़ों में भी भारी बर्फबारी होने से पर्यटन कारोबार को भी नई गति मिल पाई है।

मंगलवार को भी समूची घाटी में जहां बारिश का क्रम जारी रहा, वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में एक बार फिर ताजा हिमपात हुआ है।