जोगिन्दर नगर।। स्थानीय विधायक प्रकाश राणा के गाँव गोलवां में मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे एक टेंपो ट्रैवलर पहाड़ी से जा टकराया। इस हादसे में 7 श्रद्धालुओं समेत 2 बच्चे घायल हुए है। सभी श्रद्धालु मनोह गाँव से दर्शन के लिए सिमसा माता मंदिर जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि हादसा ब्रेक फेल होने से हुआ। वाहन में 13 लोग सवार थे। सभी घायलों को 108 एवं स्थानीय वाहनों में सिविल अस्पताल लडभड़ोल पहुंचाया गया। गंभीर घायलों को पालमपुर रेफर कर दिया गया है।
घायलों में ओमप्रकाश (54) पुत्र फुहणियो राम मनोह, रानी देवी (36) पत्नी राकेश पंजातर, जुल्मी देवी (52) पत्नी ओम प्रकाश मनोह, आठ साल का आयुष पुत्र रिंकू निवासी मनोह, निक्की देवी (47) पत्नी प्यार चंद निवासी मोहनघाटी, संदीप गुलेरिया (42) पुत्र टेक सिंह छत्तर, सुमित (15) पुत्र राकेश निवासी पंजातर, रीना देवी (35) पत्नी रिंकू मनोह, मुरारी (29) पुत्र ओमप्रकाश मनोह, रिंकू (37) पुत्र ओम प्रकाश मनोह, रीतिका (12) पुत्री रिंकू मनोह, किशु पुत्र मुरारी मनोह डेढ़ साल, शर्मिला देवी (29) पत्नी मुरारी निवासी मनोह शामिल हैं।
“पुलिस सड़क हादसों की जांच कर रही है। लडभड़ोल हादसे में चालक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज हुआ है। हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच हो रही है। झीड़ी में हुए हादसे की जांच भी की जा रही है।”
-शालिनी अग्निहोत्री, एसपी मंडी