जोगिन्दरनगर : समस्त जोगिन्दरनगर क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है जो रविवार को सुबह भी लगातार ज़ारी है। लगातार मूसलाधार बारिश के चलते क्षेत्र के नदी नाले उफान पर हैं।

उपमंडल के तहत रणा,गुगली,बजगर व सुक्कड़ खड्डों के अलावा बलोहल व कुटिया नाला उफान पर हैं।
मौसम विभाग ने भी आने वाली 20 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट ज़ारी किया हुआ है। वहीँ भारी बारिश के चलते जंगल से भारी मात्रा में पानी आ रहा है जोकि खेतों को नुक्सान पहुंचा रहा है।
कुल मिलाकर लगातार ज़ारी मूसलाधार बारिश ने समूचे जोगिन्दरनगर क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है।






























