भूस्खलन से जगैहड़ा गाँव के प्रताप सिंह के घर को पैदा हुआ खतरा

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है वहीँ सभी खड्ड व नाले उफान पर हैं।

रविवार सुबह हुए भूस्खलन से घर को पैदा हुआ खतरा

भारी बारिश के चलते बल्ह पंचायत के जगैहड़ा गाँव के निवासी श्री प्रताप सिंह के घर को भूस्खलन के चलते खतरा पैदा हो गया है।

जानकारी के अनुसार यह भूस्खलन रविवार को सुबह श्री प्रताप सिंह के घर के नीचे की तरफ हुआ है जिससे घर को तो खतरा है ही वहीँ भूस्खलन होने से बाबा कुटिया सड़क के बंद होने का खतरा बना हुआ है।

बाबा वनगुफा बनौण के साथ लगता कुटिया नाला उफान पर

वहीँ प्रताप सिंह के पुत्र सुरेश पराशर ने सरकार से आग्रह किया है कि उनके घर के नीचे की तरफ पक्का डंगा लगाया जाए ताकि घर को नुक्सान से बचाया जा सके।

जानकारी के अनुसार एहतियात के तौर पर भूस्खलन वाली जगह पर तिरपाल लगा दिया गया है ताकि अब ज्यादा भूस्खलन का खतरा न हो।