जोगिदरनगर : समस्त जोगिन्दरनगर क्षेत्र के लिए यह बड़े ही हर्ष का विषय है कि जोगिन्दरनगर के नायब सूबेदार सतीश कुमार वीर चक्र से सम्मानित किए गए हैं। यह पूरे जोगिन्दरनगर क्षेत्र के लिए गर्व का पल है।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को सबक सिखाने वालों में शामिल जोगिदरनगर की बुहला भड़ियाड़ा पंचायत के समोहली गांव के जम्मू कश्मीर के 4 डोगरा में तैनात नायब सूबेदार सतीश कुमार को ‘वीर चक्र’ से सम्मानित किया गया है।
भारत सरकार द्वारा उन्हें यह सम्मान ऑपरेशन सिंदूर के तहत अदम्य साहस, वीरता और देशभक्ति को लेकर प्रदान किया गया है।
नायब सूबेदार सतीश कुमार के पिता सूबेदार नंद लाल व माता कृष्णा देवी ने कहा कि बेटे ने देश में उनका नाम रोशन किया है।
सतीश की पत्नी नीतू देवी को इस बात की खुशी है उनके पति इस ऑपरेशन का हिस्सा रहे। बेटी तमन्ना, व बेटे आरुष ने कहा कि उनके पिता ने बेगुनाहगार लोगों की मौत में शामिल उग्रवादियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद करके उनके अंजाम तक पहुंचने में भूमिका निभाई।
विधायक प्रकाश राणा,कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पंकज जमवाल, पंचायत प्रधान संजू भाटिया ने कहा कि यह सम्मान प्रदेश व समस्त क्षेत्रवासियों, के लिए गर्व का विषय है।