बसंत पंचमी के अवसर पर बन रहा बुध-चंद्र का गोचर !

आप सभी को माँ सरस्वती के पूजन के पर्व बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। माघ महीने की शुक्ल पंचमी को वसंत पंचमी के नाम से जाना जाता है। इस दिन को बुद्धि ज्ञान और कला की देवी माँ सरस्वती की पूजा-आराधना के रूप में मनाया जाता है। ऋतुराज के आगमन पर मुस्कुराते व खिलखिलाते फूलों की खुशबू व महुए की मादकता सहित मौसम की रवानी आकर्षित करती है.

आप सभी को विद्या की देवी माँ सरस्वती जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई

ढेरों खुशियाँ लाता है बसंत

इस मौसम का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। मदमस्त कर देने वाला यह महीना न केवल कलाकारों बल्कि सामान्य लोगों के लिए भी ढेर सारी खुशियाँ लेकर आता है। फूलों के कानों में गुनगुनाती तितली और पराग के लिए मंडराते भौरे यह कुदरत के करिश्मे हमसे जुड़ाव को बयाँ करते हैं। इस दिन सरसों के खेतों का अपना अलग ही अंदाज होता है.

माँ सरस्वती का हुआ था जन्म

ऐसी मान्यता है कि इसी दिन माँ सरस्वती का जन्म हुआ था। इस दिन के सरस्वती पूजन में आम के बौर का विशेष महत्व होता है। इस बार बसंत पंचमी 22 जनवरी को पड़ रही है और इस दिन सर्वोत्तम योग बन रहा है। इस तरह से पूजन करेंगे तो आपको शुभ लाभ प्राप्त होगा। माघ माह की शुक्ल पंचमी को मां सरस्वती की पूजा की जाती है।

बसंत पंचमी पूजा का शुभ मुहूर्त (23 जनवरी 2026)

पंचमी तिथि 23 जनवरी को सुबह 2 बजकर 28 मिनट पर शुरू होगी तथा 24 जनवरी को सुबह 1 बजकर 46 मिनट पर समाप्त होगी। माँ सरस्वती की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 12 मिनट से दोपहर 12 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। यानि सरस्वती पूजन की कुल अवधि 5 घंटे 20 मिनट है।

ऐसे करें सरस्वती पूजन

इस दिन मां सरस्वती की दूध, दही, मक्खन, घी, नारियल से पूजा करनी चाहिए। इसके अलावा इस दिन अच्छे काम करना भी शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन अगर कोई भी घरों में नींव पूजन, गृह प्रवेश, वाहन खरीदना, व्यापार शुरू करें तो यह बेहद शुभ माना जाता है।

पीले रंग के वस्त्र पहनें

बसंत पंचमी के दिन अगर पीले रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करें तो यह भी शुभ होता है। इतना ही नहीं इस दिन पीले पकवान बनाना शुभ लाभ का प्रतीक होता है। इस दिन नए जन्मे बच्चे को पहला निवाला खिलाया जाता है। विद्या अध्ययन करने वालों को बसंत पचंमी के दिन मां सरस्वती की अराधना जरूर करनी चाहिए। इसके अलावा इस दिन बच्चे की जिह्वा पर शहद से ओम बनाना चाहिए इससे बच्चा ज्ञानी बनता है। इस दिन हवन कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है.

वीर हकीकत राय बलिदान दिवस

सरस्वती पूजन और बसंत पंचमी के साथ वीर हकीकत राय का बलिदान दिवस भी मनाया जाता है. वीर हकीकत राय ने अपने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे.

23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी के दिन बुध ग्रह श्रवण नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और चंद्रमा मीन राशि में गोचर करेगा. ज्योतिषियों के अनुसार, बसंत पंचमी पर ग्रहों की यह चाल कई राशियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है. तो आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.

ग्रहों की चाल रहेगी ख़ास

हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का विशेषबसंत पंचमी के दिन की गई पूजा से सोचने-समझने की क्षमता बढ़ती है, पढ़ाई में मन लगता है और जीवन में सकारात्मकता आती है.

यही वजह है कि इस दिन बच्चों से पढ़ाई की शुरुआत कराई जाती है और जरूरतमंदों को दान-पुण्य करने की परंपरा भी है. द्रिक पंचांग के अनुसार, वर्ष 2026 में बसंत पंचमी 23 जनवरी को पड़ेगी और इस दिन ग्रहों की चाल भी खास रहने वाली है.

कुछ राशियों के जीवन पर पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव

ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार, 23 जनवरी 2026 को दो बड़े ग्रह अपनी चाल में परिवर्तन करेंगे. बुध ग्रह श्रवण नक्षत्र में प्रवेश करेंगे,चंद्रमा मीन राशि में गोचर करेंगे. इन बदलावों का असर कुछ राशियों के जीवन पर सकारात्मक रूप से देखने को मिल सकता है.

इन राशियों को इस बसंत पंचमी पर मिलेगा विशेष लाभ

मेष

राशि वालों के लिए यह समय आत्मविश्वास बढ़ाने वाला रहेगा. आप हर चुनौती का डटकर सामना करने में सक्षम रहेंगे. कामकाज से जुड़े मामलों में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं जो धन लंबे समय से अटका हुआ था, उसके मिलने की उम्मीद बन सकती है. निजी रिश्तों में अचानक आए बदलाव आपके पक्ष में रहेंगे. साथ ही किसी खास व्यक्ति से खुलकर बात करने का अवसर भी मिल सकता है, जिससे मन हल्का महसूस करेगा.

कर्क

राशि के जातकों के जीवन में बसंत पंचमी से स्थिरता आएगी. लक्ष्यों पर ज्यादा फोकस रहेगा. किसी पुराने मित्र से बातचीत या सहयोग मिलने से मानसिक उलझन दूर हो सकती है। इस दौरान अविवाहित लोगों के लिए विवाह प्रस्ताव आने की संभावना भी बन रही है. यह समय भावनात्मक संतुलन और सही दिशा में आगे बढ़ने का है.

मीन

राशि वालों के लिए भी ग्रहों की यह चाल शुभ परिणाम दे सकती है. आप अपने सपनों और लक्ष्यों पर पहले से ज्यादा ध्यान देंगे, जिससे सफलता मिलने के आसार बढ़ेंगे। प्रेम जीवन में मजबूती आएगी और रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह समय राहत देने वाला रहेगा. इसके अलावा 23 जनवरी 2026 के आसपास निवेश से जुड़े अच्छे अवसर भी सामने आ सकते हैं, जिनसे भविष्य में लाभ मिल सकता है.