शिमला : क्रिसमस के अवसर पर बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए जहां एचपीटीडीसी ने होटलों में खास इंतजाम किए हैं, तो वहीं एचआरटीसी भी क्रिसमस के मौके पर यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं देने जा रहा है। राजधानी शिमला के लिए बाहरी राज्यों से चंढीगढ़ होकर ज्यादातर पर्यटक आते हैं। ऐसे में चंढीगढ़ के लिए एचआरटीसी की ओर से विशेष बसें चलाई जाएगी।
एचआरटीसी क्रिसमस 25 दिसंबर से शिमला से चंडीगढ़ हवाई अड्डा मोहाली जाने वाले यात्रियों के लिए एचआरटीसी स्पेशल वोल्वो सर्विस शुरू करने जा रहा है। यह बस आईएसबीटी शिमला से सीधा हवाई अड्डा चंंडीगढ़ जाएगी। इस बस सर्विस के शुरू होने से चंडीगढ़ हवाई अड्डा जाने वाले सैकड़ों यात्रियों व पर्यटकों को सुविधा मिलेगी।
इस वोल्वो बस सेवा में 450 रुपए प्रति यात्री किराया निर्धारित किया गया है। परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर आईएसबीटी से इस बस सर्विस का शुभारंभ करेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए एक बस सर्विस ढली से सुबह 11:30 बजे शुरू होगी और वाया छोटा शिमला, पुराना बस स्टैंड होते हुए आईएसबीटी पहुंचेगी।
वहीं दूसरी बस सेवा न्यू शिमला से हवाई अड्डा जाने वाले यात्रियों के लिए 11:45 पर चलेगी और डीएवी स्कूल से चलकर सीधे आईएसबीटी जाएगी। शिमला से हवाई अड्डा चंडीगढ़ जाने के लिए आईएसबीटी से दोपहर 12:45 पर रवाना होगी और चंडीगढ़ हवाई अड्डा में 4:30 बजे पहुंचेगी। इसके बाद सायं 7:30 बजे चंडीगढ़ हवाई अड्डा वापस शिमला आएगी और 11 बजे आईएसबीटी शिमला पहुंचेगी।