हिमाचल में डाक सेवकों की भर्ती हेतु ज़ारी हुई अधिसूचना

डाक विभाग में नौकरी करने के इंतजार में बैठे बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। डाक विभाग हिमाचल में 331 ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर भर्ती करेगा। इसको लेकर डाक निदेशालय ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।

यह भर्ती राज्य के दूरदराज, पहाड़ी और ग्रामीण क्षेत्रों में डाक सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में अहम रहेगी। जानकारी के अनुसार डाक विभाग हिमाचल प्रदेश के 331 पदों पर जीडीएस भर्ती करने जा रहा है।

इनमें 137 पद अनारक्षित रखे गए है। जबकि 62 ओबीसी, 83 अनुसूचित जाति, 12 अनुसूचित जनजाति और ईडब्लयूएस के लिए 37 पद शामिल है।

डाक विभाग ने भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल रखा है। इसके तहत आनलाईन पंजीकरण और आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी 2026 से तीन मार्च 2026 तक चलेगी।

जिसके बाद आवेदन में सुधार के लिए विभाग ने छह से आठ मार्च तक का अवसर आवेदनकर्ताओं को दिया जाएगा। डाक विभाग ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय सीमा के बाद किसी भी प्रकार का आवेदन या संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

जीडीएस भर्ती के तहत प्रदेश में ब्रांच पोस्ट मास्टर, अस्सिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवकों की तैनाती करेगा। इन पदों पर चयन पूरी तरह मेरिट आधारित होगा। किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा का प्रावधान नहीं है।

चयन सूची अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता, विशेषकर 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। डाक विभाग ने स्पष्ट किया है कि आवेदन से लेकर चयन सूची जारी होने तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

अभ्यर्थियों को समय सीमा के भीतर आवेदन करने और आवश्यक दस्तावेज सही ढंग से अपलोड करने की सलाह दी गई है। भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए विभाग ने आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तय की है।

जबकि नियमों के तहत आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट भी रहेगी। कुल मिलाकर हिमाचल प्रदेश में 331 पदों पर भर्ती न केवल डाक विभाग के लिए, बल्कि राज्य के ग्रामीण युवाओं और जनता के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होने जा रही है। इससे ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले युवाओं को अपने ही क्षेत्र में रोजगार मिलने का अवसर प्राप्त होगा।

नई भर्ती से मिलेगी ओर बेहतर सेवाएं

ग्रामीण डाक सेवक न केवल डाक वितरण का कार्य करते हैं, बल्कि आधार, बैंकिंग, बीमा, मनी ऑर्डर और सरकारी योजनाओं से जुड़ी सेवाओं में भी अहम भूमिका निभाते हैं। नई भर्तियों से ग्रामीण जनता को समय पर और बेहतर सेवाएं मिलने की उम्मीद है।

सतर्कता बरतने की अपील

डाक विभाग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ही आवेदन करें और किसी भी दलाल या फर्जी सूचना से सावधान रहें। समय पर आवेदन कर सभी निर्देशों का पालन करने से ही चयन प्रक्रिया में शामिल होना संभव होगा।