जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित चेलंग गाँव में हाल ही में पंचायत स्तरीय गौरी शंकर क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में बल्ह की टीम ने गवाली की टीम को सुपर ओवर में हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया।

चेलंग गाँव के कैप्टन श्री श्याम सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
विजेता बल्ह टीम को 21 हजार रुपए व ट्रॉफी प्रदान की गई वहीँ उप विजेता गवाली की टीम को 15 हज़ार की राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई।
बेस्ट प्लयेर ऑफ़ टूर्नामेंट को 2100 रूपये।बेस्ट बैटर को 1500 रूपये और बेस्ट बॉलर को 1100 रुपए और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।





























