जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर -सरकाघाट उच्च मार्ग पर सड़क किनारे कब्जाई भूमि पर गुरुवार को एक बार फिर से लोक निर्माण विभाग का पीला पंजा चला। उच्च न्यायालय के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने लगभग छह माह के अंतराल के पश्चात एक बार फिर से अवैध कब्जे हटाने की मुहिम चलाई और यहां रेलवे स्टेशन के समीप अवैध तौर पर बनाई गई कुछ अस्थायी झुग्गी-झोंपड़ियों को हटाया।
वहीं, अवैध तौर पर निर्माण किए गए कुछ भवन मालिकों को भी चेतावनी दी गई कि वे लोक निर्माण विभाग द्वारा चिन्हित अवैध कब्जों को स्वयं हटा दें। अन्यथा विभाग इन कब्जों को खुद हटा देगा, जिसका खर्चा भी भवन मालिकों को स्वयं बहन करना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि जोगिंद्रनगर-सरकाघाट सडक़ मार्ग पर लगभग पौने तीन सौ से अधिक अवैध कब्जे पाए गए थे।
जिन्हें तुरंत हटाए जाने के निर्देश माननीय उच्च न्यायालय ने लोक निर्माण विभाग को दिए थे। इन अवैध कब्जाधारकों में से अधिकांश लोगों ने स्वयं ही अवैध कब्जे हटा लिए थे। जबकि कुछ के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जे हटाए। लेकिन इनमें से कुछ अवैध कब्जे हटाए जाने बाकी थे।
अब एक बार फिर से उच्च न्यायालय न तमाम अवैध कब्जे हटाने की बात कही है। तो ऐसे में लोक निर्माण विभाग ने गुरुवर को फिर से कार्रवाई शुरू की है। उधर, लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता हरीश गोस्वामी का कहना है कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। लोगों को स्वयं अवैध कब्जे हटाने बारे में कहा जा रहा है। ऐसा न करने की सूरत में विभाग खुद अवैध कब्जे हटाएगा।