जोगिन्दरनगर। उपमंडल के बस्सी पावर हाउस में 33KW सब स्टेशन के अचानक ठप्प होने से बुधवार रात नौ बजे से 12 बजे तक बिजली गुल रही। 200 से अधिक ट्रांसफार्मर प्रभावित होने से हजारों विद्युत उपभोक्ता प्रभावित हुए।
बताया जा रहा है कि देर रात सब स्टेशन के जंपर के अधिक गर्म हो जाने से 11 केवी स्विचयार्ड को बंद करना पड़ा। इससे बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई। मकरीड़ी के सब स्टेशन में भी विद्युत आपूर्ति ठप्प हो जाने से लडभड़ोल, बैजनाथ, पालमपुर और मारंडा तक बिजली बाधित रही।
जोगिन्दरनगर शहरी क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बिजली बोर्ड ने मंडी के गवाली से भी बिजली की आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। शानन प्रोजेक्ट के ट्रांसफार्मर काम न करने से समस्या और भी विकट हो गई।
बस्सी परियोजना के आरई (रेजिडेंट इंजीनियर) अरुण धीमान के अनुसार 33 केवी सब स्टेशन में अचानक विद्युत लोड बढ़ जाने से जंपर ओवरहीट हो गए। मकरीड़ी सब स्टेशन में तकनीकी फाल्ट को दुरुस्त करने के लिए परियोजना के कर्मचारी देर रात तक डटे रहे।
हालाँकि 12 बजे के बाद ही बिजली बहाल हुई। बिजली बोर्ड डिवीजन जोगिन्दरनगर के अधिशासी अभियंता गौरव शर्मा ने बताया कि बस्सी पावर हाउस के 33 केवी सब स्टेशन में तकनीकी ख़राबी की वजह से पूरे जोगिन्दरनगर उपमंडल में बिजली गुल रही।
अस्पताल में दाखिल मरीज हुए बेहाल
उपमंडल में अचानक ब्लैकआउट हो जाने से सिविल अस्पताल जोगिन्दरनगर में दाखिल मरीजों को उपचार दिलाना चुनौती बन गया। सांस की बीमारी से पीड़ित मरीजों को अधिक दिक्कतें झेलनी पड़ीं।
जोगिन्दरनगर अस्पताल में जनरेटर की मूलभूत सुविधा का अभाव है। डॉ. दीक्षा ने बताया कि अचानक बिजली गुल हो जाने से अस्पताल में व्यवस्था कुछ समय के लिए प्रभावित हुई।