पर्यटकों से पैक हुआ शिमला

मैदानी इलाकों में पड़ रही गर्मी से राहत पाने के लिए इस वीकेंड पर भी हजारों सैलानी हिल्सक्वीन शिमला पहुंचने वाले हैं। राजधानी के ज्यादातर होटलों में सैलानियों ने रविवार तक कमरे बुक करवाए हैं। शुक्रवार को ही शहर के होटलों में 80 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी पहुंच गई थी।
रविवार को 100 फीसदी ऑक्यूपेंसी रहने की उम्मीद है। बीते हफ्ते की तरह इस वीकेंड पर भी शिमला में सैलानियों का जमावड़ा लगने वाला है। शुक्रवार को हजारों सैलानी शिमला पहुंचे। आज भी सैलानियों की आवाजाही और बढ़ने वाली है। ऐसे में शनिवार को शहर में पार्किंग और यातायात जाम की समस्या बढ़ने वाली है। होटल कारोबारियों के अनुसार बुधवार से ही वीकेंड के लिए एडवांस बुकिंग हो रही है।

मैदानी इलाकों में आजकल गर्मी पड़ने लगी है। ऐसे में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, गुजरात और राजस्थान से सैलानी शिमला का रुख कर रहे हैं। विंटर सीजन के बाद समर सीजन के अच्छे आगाज से शहर के होटल कारोबारी और पर्यटन कारोबारी खुश हैं।

बीते हफ्ते होली की छुट्टियों में रिकॉर्ड तोड़ सैलानियों ने शिमला का रुख किया था। दो साल कोरोना की मार झेलने के बाद भारी संख्या में सैलानी वीकेंड पर छुट्टियां मनाने शिमला पहुंच रहे हैं। शिमला के अलावा साथ लगते पर्यटक स्थलों कुफरी, नालदेहरा, नारकंडा, चायल, कसौली में भी सैलानियों का जमावड़ा लग रहा है।
शिमला का सुहावना मौसम लुभा रहा सैलानी

शिमला में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है। दिन के समय गर्मी तो है लेकिन सुबह और शाम के समय अभी ठंडक है। वीरवार को बारिश की बौछारों के बाद गर्मी से हल्की राहत भी मिली है। सैलानियों के शिमला पहुंचने से होटल कारोबारियों के साथ टूअर एंड ट्रेवल, प्रैम संचालक, घोड़ा मालिकों, लक्कड़ बाजार, मालरोड के कारोबारी, टैक्सी चालक से लेकर पर्यटन कारोबार से जुड़े हजारों लोग भी पैसा कमा रहे हैं।

100 फीसदी ऑक्यूपेंसी की उम्मीद : अग्रवाल 
टूरिज्म स्टेक होल्डर्स एसोसिएशन के सलाहकार गोपाल अग्रवाल ने बताया कि इस वीकेंड के लिए भी होटलों में काफी एडवांस बुकिंग हो चुकी है। रविवार तक सौ फीसदी ऑक्यूपेंसी की उम्मीद है। इससे होटल कारोबारियों को फायदा होगा।

कारोबारियों को मुनाफे की उम्मीद : सरना
शिमला व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष अजय सरना ने कहा कि शिमला का कारोबार पर्यटकों से चलता है। इससे शहर के हजारों कारोबारी और लोग जुड़े हैं। समर टूरिस्ट सीजन दो साल बाद बिना बंदिश शुरू हुआ है। ऐसे में इस साल कारोबारियों को अच्छे मुनाफे की उम्मीद है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।