दो साल से बंद अंतरराष्ट्रीय उड़ानें आज से

कोरोना के चलते करीब दो साल से बंद इंटरनेशनल फ्लाइट्स को रविवार से दोबारा शुरू किया जा रहा है। अंतराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने को लेकर सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसमें कोविड नियमों को लेकर कुछ छूट दी गई है।

नए नियमों के मुताबिक केबिन क्रू के लिए फ्लाइट के भीतर पीपीई किट पहनना जरूरी नहीं होगा। इसके अलावा एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मी जरूरत लगने पर पैसेंजर को छूकर उसकी जांच कर सकते हैं। इसके अलावा एयरलाइंस को मेडिकल एमर्जेंसी के लिए तीन सीटें खाली रखने की भी जरूरत नहीं है।

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री द्वारा जारी ऑर्डर में कहा गया है कि कोरोना के कम होते मामले और बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाने के आधार पर कोविड नियमों में ये छूट दी जा रही है। ऑर्डर में ये भी कहा गया है कि इन नियमों में छूट मिलने के बाद उम्मीद है कि एयर ऑपरेशन सुचारू रूप से चलेगा।

एयर बबल व्यवस्था होगी खत्म
जुलाई, 2020 से एयर बबल व्यवस्था के तहत भारत और 37 देशों के बीच स्पेशल इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि नए आदेश के तहत एयर बबल व्यवस्था भी खत्म हो जाएगी।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।