अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा शानन पावर हाउस

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर के लिए जो रेल लाइन और बीच कैम्प होते हुए बरोट तक ट्रॉली लाइन अंग्रेज देकर गए हैं क्या कारण हैं कि यह अनमोल विरासत आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है. रेल सेवा और शानन पॉवर हाउस की वजह से जोगिन्दरनगर को एक पहचान मिली है लेकिन क्या सरकारें इस विरासत को कायम रख पाई हैं यह जग जाहिर है. अब पंजाब सरकार की अनदेखी के कारण उहल नदी से वाया 18 नम्बर होते हुए शानन पॉवर हाउस तक आने वाले पानी के पाइप भी फट चुके हैं इनकी देखभाल भी सही ढंग से नहीं हो रही है. अगर ये पाइप फटा तो आने वाले समय में भारी नुकसान हो सकता है. हजारों गैलन पानी नीचे रह रही आबादी को नुकसान पहुंचा सकता है और पावर हाउस को भी.

शानन पावर हाउस का किया बेड़ा गर्क

इसमें कोई संदेह नहीं कि पंजाब सरकार ने शानन पावर हाउस का बेड़ा गर्क कर दिया है. शानन पावर हाउस का सही ढंग से रखरखाव तक नहीं किया जा रहा है. पहले निश्चित अंतराल पर पानी के पाइपों की देखभाल की जाती थी, पेंट भी किया जाता था ताकि जंग न लगे. मगर अब पेंट करना भी बंद कर दिया है.

आबादी को हो सकता है खतरा

यह फटे पाइप की तस्वीर राजेश चंदेल जी ने भेजी है. दो दिन से पानी लीक हो रहा है. न इसे ठीक किया गया, न पानी रोका गया. ईश्वर न करे, अगर ये पाइप फटा तो भारी नुकसान हो सकता है. हजारों गैलन पानी नीचे रह रही आबादी को नुकसान पहुंचा सकता है और पावर हाउस को भी.

पंजाब सरकार नहीं दे रही ध्यान

लीज खत्म होने वाली है, इसीलिए शायद पंजाब इस ओर ध्यान नहीं दे रहा. हिमाचल को जब ये मिलेगा (वैसे इसकी भी गारंटी नहीं है), तब तक कबाड़ बन चुका होगा. हिमाचल सरकार से भी कोई उम्मीद नहीं है. हिमाचल में इससे कई गुना ज्यादा क्षमता के और भी कई पावर हाउस हैं, उनके आगे इसकी क्या अहमियत. इसीलिए हिमाचल में किसी भी सरकार ने कभी इसे पंजाब से लेने में गंभीरता नहीं दिखाई. हां, इलाके का कोई ऐसा नेता नहीं है जिसने कभी इस विषय में बड़े-बड़े दावे न किए हों.
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।