विधायक आज कुठेहड़ा, पिपली और धार पंचायतों में सुनेंगे जन समस्याएँ

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर विधानसभा हल्के के विधायक प्रकाश राणा अपने पंचायती अभियान के तहत शुक्रवार को कुठेहड़ा, पिपली और धार पंचायतों में लोगों से मिलेंगे और समस्याएँ भी सुनेंगे. विधायक का आगामी 5 नवम्बर तक का पंचायतों के दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार से रहेगा.

25 अक्तूबर के कार्यक्रम

विधायक प्रकाश राणा 25 अक्तूबर को कुठेहड़ा में सुबह 10:30 बजे, पिपली में दोपहर 1 बजे और धार पंचायत में दोपहर बाद 3:30 बजे लोगों की समस्यायें सुनेंगे.

26 अक्तूबर के कार्यक्रम

लड भड़ोल में 10 बजे बस स्टैंड के पास पब्लिक टॉयलेट का उद्घाटन करेंगे उसके बाद रावमापा लडभड़ोल में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन की अध्यक्षता करेंगे. दोपहर बाद 3:30 बजे ग्राम पंचायत सिमस में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे.

29 अक्तूबर के कार्यक्रम

सुबह 10:30 बजे रोपड़ी कलैहड़ू पंचायत में, दोपहर बाद 1 बजे उपरी धार में तथा गोलवां पंचायत में 3:30 बजे लोगों की समस्याएं सुनेंगे.

30 अक्तूबर के कार्यक्रम

सुबह 10:30 बजे बल्ह पंचायत में,नेर घरवासड़ा पंचायत में दोपहर बाद 1 बजे,हार गुनेण पंचायत में 3:30 बजे लोगों की समस्याएँ सुनेंगे.

31 अक्तूबर के कार्यक्रम

सुबह 10:30 बजे चौंतड़ा में, दोपहर बाद 1 बजे भड़याड़ा में तथा मैण भरोला में 3:30 बजे लोगों की समस्याएँ सुनेंगे.

01 नवम्बर का कार्यक्रम

गलू ग्राम पंचायत में और रावमापा गलू के वार्षिकोत्सव में सुबह 11 बजे शिरकत करेंगे. ग्राम पंचायत जिमजिमा के पंचायतघर में 3:30 बजे लोगों की समस्याएँ सुनेंगे.

05 नवम्बर के कार्यक्रम

सुबह 10:30 बजे कस में, दोपहर बाद 1 बजे खुद्दर में और 3:30 बजे मसोली के पंचायतघर में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।