जोगिन्दरनगर : विभागीय गलती की वजह से जोगिन्दरनगर के वरिष्ठ नागरिक ओम प्रकाश चौहान विभाग के समक्ष धरना देने के लिए मजबूर हैं. ओमप्रकाश चौहान ने शनिवार को अपनी कुछ मांगों को पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता कार्यलय के समक्ष 2 घंटे का सांकेतिक धरना दिया.
कार्यवाही न होने से हैं दुखी
उन्होंनें विभाग को इसके लिए पहले से ही सूचना दे दी थी तथा कोई कार्यवाही न होने की सूरत में उन्हें धरने के लिए मजबूर होना पड़ा . उन्होंनें आरोप लगाया है कि लोक निर्माण विभाग के पटवारी द्वारा उनकी मलकीयती भूमि के सामने राजस्व रिकार्ड का गलत अध्ययन करके विभागीय अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है जिसके लिए उन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाये.
रोलिंग शटर्स के साथ भी की तोड़ फोड़
लोकनिर्माण विभाग द्वारा उनकी दुकानों से निकाले गये रोलिंग शर्टस को विभाग द्वारा तोड़फोड़ दिया गया है जिसके लिए उन्होंनें उनका भुगतान करने की भी मांग की है. ओम प्रकाश चौहान का यह भी आरोप है कि राजस्व रिकार्ड का गलत अध्ययन करके उन्हें आजीविका से वंचित कर दिया गया जिससे उनका पूरा परिवार भुखमरी की कगार पर खड़ा है.
सहनी पड़ रही मानसिक वेदना
उन्हें सामजिक, आरती और मानसिक वेदना सहन करने पर विवश होना पड़ रहा है. इस सम्बन्ध में लोक निर्माण विभक के अधिशाषी अभियंता बीएम ठाकुर ने कहा कि वह सम्बन्धी राजस्व रिकार्ड का फिर से अध्ययन करवाकर उचित कार्यवाही करेंगे.
जल्द करेंगे कार्यवाही : बीएम ठाकुर
साथ ही शिकायतकर्ता के रोलिंग शर्टस उनें वापिस करने के आदेश बी सम्बंधित जूनियर इंजीनियर को दे दिए गये हैं.बीएम ठाकुर ने कहा कि शिकायतकर्ता से किसी तरह की नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी.