निस्वार्थ जनता की सेवा करना ही एकमात्र लक्ष्य : प्रकाश राणा

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत बल्ह पंचायत के मुहाल बनौण में दो दिवसीय चरण पादुका माँ भभौरी मेला बुधवार को धूमधाम से सम्पन्न हो गया. समापन की अध्यक्षता विधायक प्रकाश राणा ने की. मेला कमेटी के अध्यक्ष रूप चंद ने मुख्य अतिथि को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मेलों से आपसी भाईचारे को बल मिलता है तथा लोगों को इन मेलों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए. विधायक ने कहा कि वे जनता के लिए हमेशा से ही निस्वार्थ भाव से काम करते रहे हैं तथा आगे भी करते रहेंगे.

उन्होंनें कहा कि प्रधानमंत्री तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रयासों से क्षेत्र में विकास हो रहा है तथा विकास की कई योजनायें शुरू की हैं जिससे समूचे जोगिन्दरनगर का भी विकास होगा.मेले में कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं की रस्साकस्सी में बल्ह प्रथम, म्यूजिक चेयर धारा देवी डलाणा,मटका फोड़ में शीला देवी द्रोबड़ा, नीलम कुमारी बनौण ने बाज़ी मारी.

क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में ढेलु की टीम ने बनौण की टीम को हराकर जीत दर्ज़ की.

महिला मंडल भजकैड़ा व महिला मंडल जगैहड़ा ने गिद्दा की बेहतरीन प्रस्तुति दी. इसके अलावा छोटे बच्चों ने भी रंगारंग कार्यक्रम पेश किए तथा सभी ने सामूहिक नाटी भी डाली.

इस अवसर पर बल्ह पंचायत के प्रधान विनीत जम्वाल ,जोल से वार्ड मेम्बर विजय कुमार,पूर्व प्रधान रमेश चंद,सुखदेव, सुरेन्द्र पराशर,चीनी राम,दलीप सिंह,सुरेश शर्मा आदि कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।