भारी ओलावृष्टि नकदी फसलें तबाह

उपमंडल के चौहारघाटी की ग्राम पंचायत खलैहल में भारी ओलावृष्टि होने से किसानों की नकदी फसलों को भारी क्षति पहुंची है। ओलावृष्टि इतनी तेज हुई कि पल भर में किसानों के खेतों ने सफेद चादर ओढ़ ली। ओलावृष्टि ने किसानों के खेतों में नकदी फसलों के पौधे जड़ से ही नष्ट कर दिए।

भारी ओलावृष्टि

पंचायत में तीन से चार इंच मोटे ओले पड़े हैं, जिससे लोगों के घरों को भी नुकसान पहुंचा है। खलैहल पंचायत के गांव मयोट की कुफरी सारंग धार में किसानों की लगभग 400 बीघा भूमि में नकदी फसलों को नुकसान हुआ है।

पंचायत के उपप्रधान एवं भारतीय किसान संघ विकास खंड द्रंग के अध्यक्ष देश राज ने राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों से मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लेने और किसानों के नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।

किसानों होशियार सिंह, पम्मी देवी, चंद्रमणि, संजय कुमार, ज्ञान चंद, दिनेश कुमार, वार्ड पंच फूला देवी और कृष्णा देवी ने बताया कि उनका ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।