द्रंग में चट्टानी नमक की बिक्री हुई शुरू

जोगिन्दरनगर :  मंडी जिला के द्रंग में सांसद रामस्वरूप शर्मा ने सोमवार को द्रंग स्थित हिंदुस्तान साल्ट लिमिटिड द्वारा निकाले गये चट्टानी नमक की बिक्री का शुभारम्भ किया. शुरूआती दौर में नमक को 5 से 9 रूपए प्रतिकिलो की दर से बेचा जा रहा है। सांसद ने कहा कि भारत सरकार यहां पर 300 करोड़ की लागत से लिक्विड नमक का कारखाना लगाने जा रही है। यह कारखाना बाबा रामदेव पतंजलि के माध्यम से पीपीपी मोड़ के जरिए चलेगा।

बाबा रामदेव लगाएंगे कारखाना

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत कर के उन्हें सूचना दी कि भारत सरकार यहां पर 300 करोड़ की लागत से लिक्विड नमक का कारखाना लगाने जा रही है। दरअसल हिंदुस्तान साल्ट लिमिटेड की आर्थिक स्थिति अभी फिलहाल कुछ सही नहीं है। जिसके चलते कारखाने को पीपीपी मोड़ के तहत चलाने पर विचार चल रहा है। राम स्वरूप ने कहा यह नमक औषधीय गुणों व सेहत  के लिए बड़ा लाभकारी है।  पतंजलि भविष्य में यहां पर इस कारखाने को लगाकर लिक्विड नमक का उत्पादन शुरू कर सकती है।

 जल्द ही करेंगे बाबा रामदेव से बात

ऐसे में योगगुरू बाबा रामदेव का भी इसके संचालन में सहयोग लिया जाएगा। वह जल्द ही इस संदर्भ में योगगुरू बाबा रामदेव के साथ मुलाकात भी करेंगे। वहीं दूसरी ओर एसपी बंसल ने बताया कि चट्टानी नमक को वह खुद ही निकालेंगे और बेचेंगे जबकि लिक्विड नमक के कारखाने को पीपीपी मोड़ के तहत चलाने पर विचार चल रहा है।

भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया होगी पूरी

अभी इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा किया जाना है और उसके बाद ही इसपर आगामी प्रक्रिया पर कार्य हो पाएगा। उन्होंने साफ-साफ कहा कि पीपीपी मोड़ ओपन टैंडर के तहत किया जाएगा। वहीं द्रंग स्थित नमक खान से नमक की बिक्री शुरू होने से देश को इसका लाभ मिलने वाला है।

पाकिस्तान से बंद होगा आयात

शुरूआती दौर में नमक को 5 से 9 रूपए प्रतिकिलो की दर से बेचा जा रहा है। सांसद राम स्वरूप शर्मा ने बताया कि पूरे देश में यहां से नमक भेजा जाएगा और पाकिस्तान से आयात को बंद किया जाएगा।

 स्थानीय विधायक भी थे उपस्थित

इस अवसर पर द्रंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री जवाहर ठाकुर जी, जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री प्रकाश राणा जी, हिदुस्तान साल्ट लिमिटेड के सी०एम०डी० श्री पवन बंसल जी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे l

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।