जोगिन्दरनगर में धूमधाम से मनाया गया बसंत उत्सव

जोगिन्दरनगर : उपमंडल के तहत भी बसंत पंचमी का उत्सव सोमवार को धूम धाम से मनाया गया. सरकारी और निजी स्कूलों में भी यह उत्सव मनाया गया. हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित जोगिन्दरनगर संकुल के तहत सरस्वती विद्या मंदिर टिकरू, बालकरूपी, भराड़ू तथा सुखबाग में भी बसंत पंचमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और हवन का आयोजन किया गया.

सरस्वती स्कूलों में हुए हवन

हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित जोगिन्दरनगर संकुल के तहत सरस्वती विद्या मंदिर टिकरू, बालकरूपी, भराड़ू तथा सुखबाग में भी बसंत पंचमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और हवन का आयोजन किया गया. सभी स्कूलों में प्रबंध समिति और अविभावकों के साथ हवन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. टिकरू स्कूल में विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य अजय कुमार ने भी हवन कार्यक्रम में भाग लिया.

समर्पण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

माँ सरस्वती पूजन के साथ साथ चारों स्कूलों में समर्पण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. समर्पण कार्यक्रम के तहत जो भी धन राशि एकत्रित की जाती है वह गिरी कंदराओं में रहने वाले आदिवासी लोगों तथा बच्चों की शिक्षा के लिए राशि को भेजा जाता है.

 

भराड़ू में लगा भंडारा

वहीँ सरस्वती विद्या मंदिर भराड़ू में इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया . यह जानकारी भराड़ू के प्रधानाचार्य मदन लाल ने दी.

 

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।