जोगिन्दरनगर : “खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले खुदा बंदे से पूछे कि बता तेरी रज़ा क्या है” जी हाँ मन में कुछ करने का जज्बा हो तो मंजिल आसानी से पाई जा सकती है. कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है हिमाचल के बेटे प्रसुमन ने. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के गांव डवारड़ू का होनहार प्रसुमन देश की सबसे बड़ी व प्रतिष्ठित अंतरिक्ष एंजेसी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो में सेवाएं देने के लिए चयनित हुआ है. जिससे समस्त मंडी जिले में ख़ुशी का माहौल है. द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर प्रसुमन को बधाई देने समारोह में पहुंचे और शॉल व टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया.प्रसुमन की इस कामयाबी से पूरे हिमाचल को इस बेटे पर गर्व है.
डवारडू गाँव के हैं प्रसुमन
प्रसुमन मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के डवारडू गाँव के रहने वाले हैं. 23 वर्षीय प्रसुमन भारत सरकार की प्रतिष्ठित स्पेस एजेंसी इसरो में अंतरिक्ष यान बनाने वालों की टीम में हैं. प्रसुमन ने रविवार को मंडी में हुई प्रेस वार्ता में बताया कि इसरो में चयन होने के बाद पहली बार अपने घर मंडी पहुंचे हैं. उनके नाना प्यार से उन्हें डॉ.अब्दुल कलाम के नाम से पुकारते थे.
यान के होते हैं तीन भाग
प्रसुमन ने जानकारी दी कि यान के तीन भाग होते हैं. यह तीनों अलग-अलग स्थानों पर बनाए जाते हैं. वह अभी त्रिवेंद्रम में तैनात हैं. यहां यान का सबसे ऊपरी और अहम भाग बनाया जाता है. इसे जियोस्टेशनरी लांच व्हीकल कहा जाता है. इसका संचालन लिक्विड हाइड्रोजन और ऑक्सीजन से होता है.आजकल इसी पर काम हो रहा है।
विधायक ने दी बधाई
द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर प्रसुमन को बधाई देने समारोह में पहुंचे और शॉल व टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया.
25 जुलाई को संभाला था कार्यभार
प्रसुमन अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व समस्त शिक्षकों को देते हैं जिनकी शिक्षा व मार्गदर्शन के कारण आज वह इस मुकाम तक पहुंचा है. उनके इसरो के लिए चयनित हो जाने से पूरे इलाके में खुशी का माहौल है.
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।