जोगिन्दरनगर : प्रदेश सरकार के आदेशों के तहत पहली जून से शुरू की गई एचआरटीसी की परिवहन सेवा के तहत एचआरटीसी जोगिन्दरनगर में प्रतिदिन औसतन आधे लोकल रूटों पर बसों का संचालन संभव हो पाया है। जोगिन्दरनगर के एचआरटीसी डिपो के अंतर्गत कुल 74 रूट चलाए जा रहे हैं, जिनमें 10 अंतरराज्यीय रूट भी शामिल हैं, लेकिन कोरोना महामारी के दौर में शुरू हुई बस परिवहन सुविधा के दौरान यात्रियों की कमी के चलते जोगिन्दरनगर में 64 लोकल रूटों में से महज आधे रूटों पर ही प्रतिदिन बसों का संचालन संभव हो पाया है।
सुबह 7 से शाम 7 बजे तक चल रही बसें
इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी जोगिन्दरनगर कुलदीप ठाकुर ने बताया कि सरकारी आदेशों के तहत गत पहली जून से लोकल रूटों पर प्रातः सात बजे से सायं सात बजे तक ही बसों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहली जून को 50, दो जून को 45, तीन को 47, चार जून को 41, पांच जून को 33, छह जून को 32, सात जून को 12 तथा आठ जून को 23 लोकल रूटों पर बसों को भेजा गया है। प्रतिदिन बसों का संचालन यात्रियों की उपलब्धता को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।
60 % सवारियों को बैठने की इजाजत
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बस संचालन के दौरान सरकार ने बस यात्रियों, बस चालकों व परिचालकों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिनकी कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित बनाई जा रही है। बसों में केवल 60 प्रतिशत सवारियों को ही बैठने की इजाजत है तथा बिना मास्क किसी भी सवारी को बस में बैठने की मनाही है।
निर्धारित सीटों पर बिठाई जा रही सवारियां
बस ड्राइवर को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पहली तीन सीटों पर यात्रियों को बैठने की भी मनाही है। इसके अलावा निर्धारित सीटों पर ही यात्रियों को बिठाया जा रहा है। बस स्टैंड जोगिन्दरनगर में यात्रियों की थर्मल स्कैनर से जांच पड़ताल भी सुनिश्चित बनाई जा रही है।
सहयोग कर रहे कर्मचारी
उन्होंने बस यात्रियों से भी आह्वान किया है कि बस में यात्रा करते वक्त सरकारी निर्देशों के तहत पूरी एहतियात बरतें, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसके अलावा बस संचालन को लेकर सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकोल की अनुपालना सुनिश्चित बनाते हुए यात्रा में परिवहन कर्मियों को अपना पूरा सहयोग प्रदान करने का भी आह्वान किया है।