शिमला : प्रदेशभर में पिछले 4 दिनों से बढ़ रही गर्मी की तपिश के बाद अब फिर से मौसम खराब होने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश के अधिकतर भागों में बारिश और ओलावृष्टि की सम्भावना है.
तूफ़ान की भी है सम्भावना
मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश व ओलावृष्टि के साथ कुछ एक मध्यम तथा मैदानी क्षेत्रों में तूफान चलने की संभावना है। पिछले 2 दिनों से प्रदेश के तापमान में काफी बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है।
बढ़ने लगा पारा
बुधवार को ऊना का तापमान 42 डिग्री पहुुंच गया था, वहीं वीरवार को इसका अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ ही मध्यम तथा मैदानी क्षेत्रों में तपिश बढ़ने लगी है। प्रदेश के मध्यम तथा मैदानी क्षेत्रों में तेज धूप से अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सैल्सियस की बढ़ौतरी दर्ज हुई है।
पर्वतीय क्षेत्रों में भी तपिश
मैदानी क्षेत्रों ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और कांगड़ा में काफी तपिश महसूस की जा रही है, वहीं शिमला जिला व ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में भी गर्मी महसूस की जा रही है। दिन के समय घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।