पुलिस ने मोहनघाटी में सील की सेनेटाईजर की फैक्टरी

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर पुलिस द्वारा गुरुवार को विकास खंड चौंतड़ा के गांव मोहनघाटी में बिना लाइसेंस के बनाए जा रहे सेनेटाइजर की फैक्टरी को सील करने का मामला सामने आया है।  पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस फैक्टरी को सील कर आगामी कार्रवाई के लिए यह मामला ड्रग इंस्पेक्टर मंडी को सौंप दिया है। डीएसपी पद्धर मदकांत शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह मामला अब ड्रग इंस्पेक्टर मंडी को आगामी कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है। उनकी कार्रवाई के बाद ही उचित कदम उठाया जाएगा।

बिना अथारिटी के हो रहा था निर्माण

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को पवन कुमार पुत्र भोज सिंह निवासी मोहनघाटी बिना लाइसेंस अथारिटी के सेनेटाइजर बनाने का कार्य कर रहा था। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जब वहां छापा मारा गया तो पंद्रह बोतल जिसमें लगभग दो सौ पचास ग्राम सेनेटाइजर भरा गया था, को मौके पर ही सील कर दिया गया।

डीएसपी ने की पुष्टि

डीएसपी पद्धर मदकांत शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह मामला अब ड्रग इंस्पेक्टर मंडी को आगामी कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है। उनकी कार्रवाई के बाद ही उचित कदम उठाया जाएगा।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।