मंडी पुलिस ने भ्रामक पोस्ट करने पर 7 लोगों के विरुद्ध दर्ज़ किए केस

मंडी : मंडी पुलिस द्वारा लोगों से बार-बार सोशल मीडिया पर अफवाहें न फैलाने की अपील के बाद भी लोग सुधर नहीं रहे हैं, जिस पर पुलिस ने मंडी जिला में सोशल मीडिया पर भ्रामक व भड़काऊ टिप्पणियां करने के मामले में 7 केस दर्ज किए हैं.

पुलिस अधीक्षक ने दी हिदायत

पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा ने कहा कि जिला मुख्यालय पर मंडी पुलिस का साइबर सैल सोशल मीडिया की लगातार निगरानी कर रहा है। उन्होंने हिदायत दी कि कोई भी व्यक्ति अफवाहों व समाज का माहौल बिगाड़ने वाले पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर न डाले। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस समय सबको साथ मिलकर लड़ना जरूरी है। पुलिस अधीक्षक ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच लोगों से अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की अपील की।

साइबर सैल कर रहा निगरानी

पुलिस ने यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के मामलों को लेकर भ्रामक बातें फैलाने और धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट डालने व शेयर करने के मामलों में की है। पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा ने कहा कि जिला मुख्यालय पर मंडी पुलिस का साइबर सैल सोशल मीडिया की लगातार निगरानी कर रहा है। उन्होंने हिदायत दी कि कोई भी व्यक्ति अफवाहों व समाज का माहौल बिगाड़ने वाले पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर न डाले।

होगी कड़ी कार्यवाई

इस प्रकार के भ्रम व नफरत फैलाने वालों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने समुदाय विशेष से संबंध रखने वाले किराएदारों को कमरा छोड़ने को कहने के कुछ मामले सामने आने पर मकान मालिकों को इस कठिन समय में ऐसा न करने की नसीहत दी।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।