शानन-बरोट हौलेज वे सिस्टम (Haulage Way System) – Video

जोगिन्दरनगर : जोगिंदरनगर, शानन में बना हौलेज वे सिस्टम (Haulage Way System – रस्सियों की सहायता से चलने वाली ढुलाई मार्ग प्रणाली ) सम्भवत: विश्व में यह इस प्रकार की एकमात्र दुर्लभ प्रणाली है. 4150 फीट की ऊंचाई पर स्थित “बफर स्टॉप” के बाद इस ढुलाई मार्ग प्रणाली में कई ठहराव स्थल हैं. अगला ठहराव स्थल “ऑडिट जंक्शन” है जोकि 6000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. इस स्थान को अठारह नम्बर भी कहा जाता है. हैरानी की बात नहीं यदि निकट भविष्य में यह प्रणाली बीते दिनों की बात हो जाए. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि अंग्रेज जो काम सौ साल पहले कर गये हम उसे दुरुस्त रखने में भी नाकाम रहे हैं, इस तरह की प्रणाली बनाना तो दिन में सपने देखने के समान है.

गुजरे ज़माने की बात बनने के कगार पर खड़ी पहाड़ी पर चढ़ने वाली दुनिया की एकमात्र ट्राली ट्रेन!

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।