सोनू निगम ने बीड़ -बिलिंग में लिया टेंडम उड़ान का आनंद

बीड़ बिलिंग :  पैराग्लाइडिंग के लिए अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त स्थान बीड़ -बिलिंग एक बार फिर से मानव परिंदों से गुलज़ार हो उठी है. समय -समय कई हस्तियाँ यहाँ पैराग्लाइडिंग का आनंद उठाने हेतु दस्तक देते रहते हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को बॉलीवुड के सुरों के बादशाह सोनू निगम ने टेंडम उड़ान का आनंद लिया. बीड़ के पायलट ने सोनू निगम को उड़ान करवाई.

घाटी का हो विस्तार

सोनू निगम ने कहा कि बीड़ -बिलिंग घाटी बहुत ही खूबसूरत है और इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाना चाहिए.

 बैजनाथ मंदिर में की पूजा

इससे पहले सोनू निगम ने गुरुवार देर शाम ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ में परिवार सहित शीश नवाया. मंदिर के पुजारी सदन की मौजूदगी में सोनू निगम ने विधिवत पूजा की.

दौरे की नहीं थी जानकारी

बैजनाथ शिव मंदिर के पुजारी ने सोनू निगम को मंदिर के इतिहास की जानकारी भी दी. शाम को सोनू निगम पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मंदिर में पहुंचे. गायक सोनू निगम के इस दौरे की किसी को भी कोई जानकारी नहीं थी.
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।