विश्व प्रसिद्ध बीलिंग घाटी में खोला जाएगा पैराग्लाइडिंग स्कूल

जोगिन्दरनगर :  पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड़ बीलिंग घाटी कांगड़ा में पैराग्लाइडिंग स्कूल  खोला जाएगा. यह समस्त हिमाचल वासियों के लिए गर्व की बात है. स्कूल खोलने के लिए केंद्र सरकार की ओर से बाकायदा 9 करोड़ रुपये भी जारी किए गए हैं. कांगड़ा और मंडी की सीमा से सटे बीड़ को वर्ल्ड की सबसे बेहतरीन पैराग्लाइंडिग साइट के तौर पर जाना जाता है.

राष्ट्रीय स्तर का होगा स्कूल

यह पैराग्लाइडिंग स्कूल राष्ट्रीय स्तर का होगा. इस खेल को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से यह फैसला किया गया है. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से बाकायदा 9 करोड़ रुपये भी जारी किए गए हैं.

जल्द शुरू होगा कार्य

जानकारी के अनुसार, प्रदेश पर्यटन विभाग के तहत प्रस्तावित स्कूल के लिए जमीन अधिग्रहण होने के बाद जल्द इसका कार्य शुरू होने वाला है. हिमाचल के खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने एक ट्वीट के जरिये इसकी जानकारी दी है और साथ ही केंद्र सरकार का धनराशि जारी करने के लिए आभार जताया है.

लोगों के लिए गर्व की बात

हिमाचल के लोगों के लिए यह एक बहुत ही गर्व की बात है क्योंकि बीड़ बिंलिंग का नाम आने से घाटी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिलेगी.कांगड़ा और मंडी की सीमा से सटे बीड़ को वर्ल्ड की सबसे बेहतरीन पैराग्लाइंडिग साइट के तौर पर जाना जाता है. यहां देश विदेश से लोग पैराग्लाइडिंग करने के लिए आते हैं.

हो चुका है पहला वर्ल्ड कप

बीड में पहला पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप भी हो चुका है. बीड़ में नेशनल पैराग्लाइडिंग स्कूल की घोषणा 2015 वर्ल्ड कप के समापन पर तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने की थी, लेकिन स्कूल के लिए पर्याप्त जमीन न होने के कारण मामला लंबित था.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।